जम्मू-कश्मीर: कांग्रेस ने जारी की 19 उम्मीदवारों की तीसरी लिस्ट
कांग्रेस ने 19 उम्मीदवारों की तीसरी लिस्ट जारी कर दी है। पार्टी ने आरएस पुरा-जम्मू साउथ से रमन भल्ला, सोपोर सीट से हाजी अब्दुल राशिद डार बानी से काजल राजपूत, उधमपुर पश्चिम सीट से सुमित मंगोत्रा को चुनावी मैदान में उतारा है।
जम्मू (आरएनआई) जम्मू कश्मीर विधानसभा चुनाव 2024 के लिए कांग्रेस ने 19 उम्मीदवारों की तीसरी लिस्ट जारी कर दी है। कांग्रेस ने रामगढ़ विधानसभा सीट से यशपाल कुंदल, बिश्नाह से नीरज कुंदन, रामनगर (एससी) सीट से मूल राज और मरह से मुला राम को टिकट दिया गया है।
पार्टी ने आरएस पुरा-जम्मू साउथ से रमन भल्ला, सोपोर सीट से हाजी अब्दुल राशिद डार बानी से काजल राजपूत, उधमपुर पश्चिम सीट से सुमित मंगोत्रा को चुनावी मैदान में उतारा है।
जम्मू-कश्मीर में तीन चरण में मतदान होगा। 18 सितंबर को पहले चरण का मतदान होगा। 25 सितंबर को दूसरा फेज की वोटिंग होगी। एक अक्तूबर को तीसरा चरण का मतदान होगा। जबकि चार अक्तूबर को मतगणना होगी।
जम्मू-कश्मीर विधानसभा चुनाव को लेकर कांग्रेस ने नेशनल कांफ्रेंस के साथ गठबंधन किया है। इसके तहत कांग्रेस प्रदेश की 32 सीटों पर अपने उम्मीदवारों को उतारेगी। वहीं नेशनल कॉन्फ्रेंस 51 सीटों पर लड़ेगी। इसके अलावा पांच सीटों पर दोनों अपने-अपने प्रत्याशी उतारेंगे। जबकि एक सीट माकपा और एक सीट पैंथर्स पार्टी को दी गई है।
Follow RNI News Channel on WhatsApp: https://whatsapp.com/channel/0029VaBPp7rK5cD6XB2
What's Your Reaction?