जमीर अहमद ने कुमारस्वामी से मांगी माफी, डीके शिवकुमार बोले- दोनों दोस्त हैं, भाजपा पैदा कर रही विवाद
कर्नाटक के मंत्री बी. जेड जमीर अहमद खान की तरफ से केंद्रीय मंत्री एचडी कुमारस्वामी पर की गई रंगभेद टिप्पणी को लेकर मचे बवाल के बीच जमीर अहमद खान ने उनसे माफी मांगी ली है। इस टिप्पणी को भाजपा और जेडीएस ने नस्लवादी गाली करार दिया था।
कर्नाटक (आरएनआई) 11 नवंबर को अपने पूर्व सहयोगी और कर्नाटक के पूर्व मुख्यमंत्री एचडी कुमारस्वामी पर विवादित टिप्पणी करने वाले कर्नाटक के कैबिनेट मंत्री बी. जेड जमीर अहमद खान ने अपनी टिप्पणी के लिए माफी मांगी और बताया कि उन्होंने क्यों केंद्रीय मंत्री पर ऐसी टिप्पणी की थी। अपने सफाई में कर्नाटक के मंत्री ने कहा कि, वो उन्हें प्यार से कालिया कहते हैं, पहले जब दोनों नेता जेडीएस थे, क्योंकि वो भी उनको प्यार से कुल्ला (बौना) कहते थे। जमीर अहमद खान ने कहा, ये पहली बार नहीं है जब उन्होंने एच डी कुमारस्वामी को कालिया कहा हो।
कांग्रेस नेता ने अपने सफाई में बार-बार यह स्पष्ट करने की कोशिश की कि उन्होंने पहले भी कुमारस्वामी को इस तरह से संबोधित किया था, जब उनके बीच अच्छी बॉन्डिंग थी, और यह पहली बार नहीं है। मंत्री जमीर अहमद खान पहले जेडी(एस) में थे, और उन्हें एचडी कुमारस्वामी का करीबी सहयोगी माना जाता था, जो उस समय मुख्यमंत्री के रूप में काम कर चुके थे।
जमीर अहमद खान ने कहा, अगर मैंने उन्हें पहली बार इस तरह के शब्द का इस्तेमाल करके बुलाया होता, तो मैं माफी मांगता, प्यार से वे मुझे 'कुल्ला' (बौना) कहते थे, मैं उन्हें करियाना (काला भाई) कहता था। अगर फिर भी उन्हें या किसी को इससे तकलीफ हुई है, तो मैं माफी मांगता हूं।
मैसूर में पत्रकारों से बात करते हुए उन्होंने कहा- मैं उन्हें शुरू से ही प्यार से ऐसे बुलाता था, आज से नहीं। वहीं यह पूछे जाने पर कि क्या उनके बयानों का चन्नपटना में विधानसभा उपचुनावों पर असर पड़ेगा, इस पर मंत्री ने कहा: 'इसका असर क्यों पड़ेगा? मैंने पहली बार इस तरह से नहीं बुलाया है। जब कुमारस्वामी और मैं करीब थे, तो हम दोनों एक-दूसरे पर प्यार से कई टिप्पणियां करते थे। अगर जेडी(एस) कार्यकर्ताओं को इससे तकलीफ हुई है, तो मैं माफी मांगता हूं। बता दें कि इस मामले में जेडी(एस) और भाजपा ने मांग की थी कि कांग्रेस सरकार खान को उनके 'नस्लवादी अपशब्द' के लिए मंत्रिमंडल से बर्खास्त करे।
इस मामले में कर्नाटक के डिप्टी सीएम डीके शिवकुमार ने कहा कि दोनों नेता काफी अच्छे दोस्त हैं, क्या कुमारस्वामी ने इस पर कोई बयान दिया है? इस मामले में भाजपा के लोग सिर्फ विवाद पैदा करने की कोशिश कर रहे हैं...जमीर अहमद खान कुमारस्वामी के लिए अहम व्यक्ति थे।
Follow RNI News Channel on WhatsApp: https://whatsapp.com/channel/0029VaBPp7rK5cD6XB
What's Your Reaction?