जमीनी विवाद में चले लाठी-डंडे पांच लोग घायल

Jan 21, 2024 - 10:47
Jan 21, 2024 - 11:03
 0  216

युवक की स्तिथि गम्भीर देख ट्रामा सेंटर रेफर 

जौनपुर गौराबादशाहपुर थाना क्षेत्र के तारा दलित बस्ती में शनिवार की सुबह  जमीनी विवाद के चलते दो पक्षों में जमकर लाठी डंडे चले जिसमें दोनों पक्षों से कुल पांच लोग घायल हो गए गांव के रहने वाले राम अवध और लालजीत के बीच जमीन विवाद कई मन से चल रहा था शनिवार की सुबह दोनों पक्ष आपस में भिड़ गए जिसमें एक पक्ष से युवराज पुत्र मानिक राज उम्र 16 वर्ष और निर्मला 59 और उनके पति राम अवध 62 और रविन्द्र 35 को चोट आई तो दूसरे पक्ष से लालमन 35  के पैर में चोट आई गंभीर रूप से घायल युवराज को चिकित्सको ने इलाज हेतु जिला अस्पताल से ट्रामा सेंटर भेज दिया इस बारे में थानाध्यक्ष चंदन राय का कहना है कि मामले की जानकारी नही है तहरीर मिलने पर उचित कार्यवाही होगी

What's Your Reaction?

Like Like 0
Dislike Dislike 0
Love Love 0
Funny Funny 0
Angry Angry 0
Sad Sad 0
Wow Wow 0
Upendra Kumar Singh Jaunpur Uttar Pradesh