जमीन का विवाद सुलझाने गए नायब तहसीलदार की गाड़ी पर ट्रक पलटा
नायब तसीलदार, आरआई सहित पटवारी गाड़ी में ही दब गए, यह देखते ही ग्रामीणों ने बड़ी मुश्किल से उन्हें बाहर निकाला, तहसीलदार अनुराग जैन गंभीर घायल हैं उन्हें सिर में चोटे आई हैं, जिन्हे अस्पताल में भर्ती कराया गया हैं।
गुना (आरएनआई) जानकारी अनुसार आज पगारा क्षेत्र में एक जमीन के विवाद के निराकरण को लेकर ग्रामीण क्षेत्र के नायब तहसीलदार अनुराग जैन, आरआई, पटवारी शासकीय वाहन से गए थे। लौटते दौरान पगारा के पास एक ट्रक ने गाड़ी में टक्कर मारी, जिससे गाड़ी पलट गई और गाड़ी पर ट्रक पलट गया। ट्रक में रखी अनाज के बारे भी शासकीय वाहन पर पलट गए। जिससे वे सभी उसी में दब गए। ग्रामीणों ने बड़ी मुश्किल से उन्हें निकाला और पुलिस ने सबको अस्पताल भर्ती कराया। अनुराग जैन के सिर में गंभीर चोट आने पर आई सी यू में भर्ती कराया गया हैं। जानकारी मिलने पर कलेक्टर, सीईओ, एसडीएम सहित अन्य अधिकारी जिला अस्पताल पहुंचे।
What's Your Reaction?