जमीन और रुपए की खातिर पिता की हत्या करने वाला कलयुगी पुत्र गिरफ्तार

Nov 20, 2023 - 20:30
Nov 20, 2023 - 20:38
 0  243
जमीन और रुपए की खातिर पिता की हत्या करने वाला कलयुगी पुत्र गिरफ्तार

सिकंदराराऊ।
थाना सिकंदराराऊ पुलिस ने थाना  क्षेत्रान्तर्गत हुईं हत्या की घटना का सफल अनावरण करते हुए घटना कारित करने वाले एक अभियुक्त को  गिरफ्तार किया है। निशादेही से आलाकत्ल बरामद किया गया।
बता दें कि दिनांक 18.11.2023 को वादी संजीव कुमार पुत्र राजपाल सिंह निवासी ग्राम कलौदी मजरा मण्डनपुर थाना जलेसर जनपद एटा द्वारा थाना सिकन्द्राराऊ पर सूचना दी गई कि वादी के ससुर लेखराज निवासी ग्राम फरीदाबाद थाना सिकन्द्राराऊ की हत्या उसके साले गिरेन्द्र यादव पुत्र लेखराज निवासी फरीदाबाद थाना सिकन्दराराऊ जनपद हाथरस व अन्य अभियुक्तगणों द्वारा जमीन एवं रूपये के लेनदेन के विवाद को लेकर कर दी है । वादी की प्राप्त तहरीर के आधार पर थाना सिकन्द्राराऊ पर मु0अ0सं0 707/23 धारा 302/201 भादवि पंजीकृत किया गया था ।
पुलिस अधीक्षक देवेश कुमार पाण्डेय द्वारा घटना से सम्बन्धित अभियुक्तों की शीघ्र गिरफ्तारी हेतु अपर पुलिस अधीक्षक अशोक कुमार व क्षेत्राधिकारी डा आनन्द कुमार के निर्देशन में प्रभारी निरीक्षक थाना सिकन्द्राराऊ को निर्दिष्ट किया गया था । थाना सिकन्द्राराऊ पुलिस टीम द्वारा घटना के सभी तथ्यों पर विवेचना करते हुये व अन्य लाभप्रद साक्ष्य संकलित किये गये । जिसके क्रम में दिनांक 20.11.2023 को थाना सिकन्द्राराऊ पुलिस द्वारा कार्यवाही करते हुए घटना में नामजद आरोपी गिरेन्द्र यादव पुत्र लेखराज निवासी ग्राम फरीदाबाद थाना सिकन्द्राराऊ को ग्राम सराय के पास अंडरपास से गिरफ्तार किया गया है । जिसकी निशानदेही से आला कत्ल एक ईंट बरामद हुई है । अभियुक्त की गिरफ्तारी व बरामदगी के सम्बन्ध में थाना सिकन्द्राराऊ पुलिस द्वारा आवश्यक विधिपूर्ण कार्यवाही की जा रही है ।
 थाना सिकन्द्राराऊ पुलिस द्वारा गिरफ्तार अभियुक्त गिरेन्द्र यादव से पूछताछ करने पर उसके द्वारा जुर्म का इकबाल करते हुए बताया गया कि उसके पिता लेखराज के नाम 6 बीघा जमीन थी, जिसमें से 2 बीघा जमीन का सौदा उन्होंने एक व्यक्ति को तय कर दिया था, जिसके एडवांस के साढे ग्यारह लाख रूपये आ गये थे । उसके पिता द्वारा 7 लाख रूपये घर बनवाने में खर्च कर दिये थे तथा शेष रूपये बहनोई संजीव कुमार को दे दिये थे । अभियुक्त गिरेन्द्र यादव को जमीन व पैसों की जरूरत थी, पिता से जमीन व पैसे मांगने पर वह देने से मना कर देते थे । इसी बात से नाराज होकर अभियुक्त गिरेन्द्र यादव ने दिनांक 17.11.2023 को अपने पिता लेखराज की हत्या कर दी ।        

Follow the RNI News channel on WhatsApp: https://whatsapp.com/channel/0029VaBPp7rK5cD6XB2Xp81Z

What's Your Reaction?

Like Like 0
Dislike Dislike 0
Love Love 0
Funny Funny 0
Angry Angry 0
Sad Sad 0
Wow Wow 0