जबलपुर EOW का एक्शन, पूर्व दैनिक वेतन भोगी निकला करोड़पति, जांच में मिली आय से 1200 प्रतिशत अधिक सम्पत्ति

Feb 15, 2025 - 22:52
Feb 15, 2025 - 22:52
 0  1.2k
जबलपुर EOW का एक्शन, पूर्व दैनिक वेतन भोगी निकला करोड़पति, जांच में मिली आय से 1200 प्रतिशत अधिक सम्पत्ति

जबलपुर (आरएनआई) मध्य प्रदेश में भ्रष्टाचार के खिलाफ हो रहे कड़े एक्शन में रोज धनकुबेर सामने आ रहे हैं, अब एक ऐसा करोड़पति पूर्व कर्मचारी सामने आया है जो दैनिक वेतन भोगी गई उसने मंडला जिले में अलग अलग पदस्थापना के दौरान आर्थिक अनियमितता कर आय से करोड़ों की संपत्ति बना ली, शिकायत के बाद जबलपुर ईओडब्ल्यू ने आज जब छापा मारा तो शुरूआती जाँच में आय से 1200 प्रतिशत अधिक संपत्ति सामने आ गई है।

जबलपुर ईओडब्ल्यू एसपी ऑफिस में शासकीय कर्मचारी शिवकुमार झारिया के विरुद्ध एक शिकायती आवेदन दिया गया था, आवेदन में कहा गया कि शिव कुमार झारिया द्वारा पूर्व दैनिक वेतन भोगी नगर पालिका बिछिया एवं पूर्व कैशियर मनरेगा, मोगांव जनपद जिला मण्डला के पद पर रहते हुए आर्थिक अनियमितताएं कर आय से अधिक सम्पत्ति अर्जित की है।

शिकायत के बाद ईओडब्ल्यू जबलपुर की टीम ने आज 15 फरवरी को आरोपी के निवास स्थान एवं व्यवसायिक स्थलों पर छापा मारा। छापे के दौरान आरोपी और उसके परिजनों के नाम से करोड़ों की चल-अचल सम्पत्तियों, सोने चांदी के जेवरात, बैंक एफडी की जानकारी प्राप्त हुई है। आरोपी शिवकुमार झारिया की जांच के दौरान वैधानिक आय से 1200 प्रतिशत अधिक सम्पत्ति पाये जाने पर आर्थिक अपराध प्रकोष्ठ द्वारा अपराध कमांक 21/25 धारा 13 (1) बी, 13 (2) भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम, 1988 के अंतर्गत अपराध पंजीबद्ध किया गया।

ईओडब्ल्यू की टीम को जाँच में सामने आया कि आरोपी शिवकुमार झारिया द्वारा 29,69,839 रुपये की आर्थिक अनियमितताएं करने पर थाना बिछिया जिला मण्डला में अपराध क्रमांक 171/24 धारा 409,420,465,467,34 भादवि 1860 के अंतर्गत आरोपी के विरुद्ध अपराध पंजीबद्ध किया गया था।

जाँच में मिलीं चल/अचल सम्पत्ति
ई ओ डब्ल्यू को जाँच में 01 भवन तथा 04 रहवासी प्लॉट की जानकारी मिली है जिसकी कुल कीमत लगभग 50,57,858 रुपये है, टीम को 29,72,000 रुपये कीमत की 12 बीमा पॉलिसी मिली हैं  वहीं 5,00,000 रुपये की दो बैंक एफडीआर भी मिली हैं।

आरोपी शिवांगी ट्रेवल्स का डायरेक्टर है
आरोपी शिवकुमार झारिया शिवांगी ट्रेवल्स का संचालन करता है, जिसकी कम्पनी दिल्ली में कुल 04 ईनोवा किस्टा वाहनों का संचालन कर रही है। वाहनों की कुल कीमत 1,05,00,000 रुपये तथा आरोपी के नाम से एम०जी० हेक्टर ग्लोस्टर वाहन कीमत 45,23,768 रुपये है। इस प्रकार आरोपी की कम्पनी एवं उसके नाम से वाहनों की कुल कीमत 1,50,23,768 रुपये  है।

शिवांशी ग्रीन सॉल्यूशन तथा शिवांशी इंडिया निधी प्रायवेट लिमिटेड का भी संचालक 
आरोपी शिवकुमार झारिया शिवांशी ग्रीन सॉल्यूशन तथा शिवांशी इंडिया निधी प्रायवेट लिमिटेड में डायरेक्टर है, शिवांशी ग्रीन सॉल्यूशन सोलर पेनल लगाने का कार्य करती है। शिवांशी इंडिया निधी प्रायवेट लिमिटेड बैंकिग व्यवसाय का कार्य करती है। जिनके संबंध में जांच की जा रही है।

मकान, वाहन, बैंक खाते, कम्पनियों के संबंध में और  जानकारी जुटा रही EOW  
ईओडब्ल्यू ने अन्य घरेलू सामान/ नगद / ज्वेलरी भी जब्त की है जिसकी कुल  कीमत 32,85,000 रुपये है। ईओडब्ल्यू की टीम आरोपी के निवास एवं व्यवसायिक स्थानों पर छापे के दौरान  मकान, वाहन, बैंक खाते, कम्पनियों के संबंध में जानकारी जुटा रही है। टीम के मुतबिक कार्यवाही के दौरान प्राप्त जानकारी एवं दस्तावेजों के विश्लेषण पर लगभग 3 करोड़ 5 लाख की अनुपातहीन सम्पत्ति के होने का अनुमान है।

Follow      RNI News Channel on WhatsApp: https://whatsapp.com/channel/0029VaBPp7rK5cD6X

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow