जब तक हमारे मंन की एकाग्रता नहीं होती, तब तक बागवान का दर्शन नहीं होता:-सुदासानंद
हरदोई( आरएनआई)मानव उत्थान सेवा समिति श्री हँस योग आश्रम हरदोई मे बुधवार को पूज्य श्रीयांश ज़ी महाराज ज़ी का जन्मदिन बड़े ही धूमधाम के साथ मनाया गया। जिसमे महात्मा सुदासानन्द ने कहा कि जब तक हमारे मन की एकाग्रता नहीं होती , तब तक भगवान का दर्शन नहीं होता है।फोटोग्राफर जब फोटो खिंचता है। तब कैमरा को स्थिर करके खिंचता है तो साफ फोटो निकालता है। अगर कैमरा थोड़ा सा भी हिला तो फोटो साफ नहीं आयेगा। इसी प्रकार हमारे संत भी कहते हैं की जब मन रूपी कैमरा से भगवान की फोटो खींचना है और भगवान की अनुभूति करना है तो मन भी स्थिर होना चाहिए। यदि मन हिलता रहेगा, इधर उधर दौड़ता रहेगा तो अनुभूति नहीं होगी। अगर बन्दुक हिलती रहेगी तो निसाने से आप चुकते रहोगे। इस चुकने में चाहे तुम एक जन्म बिता दो, चाहे दश जन्म बिता दो बात एक ही है- फेल के फेल हो और एक ही क्लास में बैठे रहोगे। इसलिए संत कहते हैं-- मन को स्थिर करो, मन की वृत्तियों को वश में करो। पहाड़ से गिरने में कोई मेहनत नहीं करनी पड़ती है लेकिन पहाड़ पर चढ़ने में परिश्रम करना पड़ता है। मन को संसार में लगाने में कोई मेहनत नहीं पड़ती, कोई परिश्रम नहीं पड़ता लेकिन मन को रोकने में परिश्रम करना पड़ता है। यह मन भी अच्छी बातों को छोड़ कर बुरी बातों की ओर प्रवाहित हो जाता है तो उस को वश में लाने के लिए कहा है। हमारे संत बार-बार समझाते हैं की मन को रोको, बाँध बाँधो। जब मन को नियन्त्रित करोगे बाँध बाँधोगे तो उस में से अगाध शक्ति निकाल सकते हो। वही शक्ति के द्वारा भगवान का प्राकट्य होगी और उन की अनुभूति कर सकते हो। मन को एकाग्र करने का जो विधी है वह संत की शरण में जाकर प्राप्त करो और उस बाँध को बाँध कर अपने मन को नियन्त्रित करो। शास्त्रों में बताया है की "जिसका मन वश में नहीं है, न वह योगी है, न संन्यासी है। इसलिए उस तत्वज्ञान को जानो, मन को एकाग्र करो और अपने हृदय-मन्दिर में भगवान की अनुभूति करो।
इस मौके पर संतोष कश्यप, पंकज मौर्या, शिवम गुप्ता, बिहारीलाल, शिवपाल, चंदन राजकिशोर, मोहन, सत्यम, श्वेत शिवानी सैनी, पूनम, लक्ष्मी गुप्ता, किरन सिंह, सूरजमुखी सुरुभी मिश्रा आदि लोग मौजूद रहे।
Follow RNI News Channel on WhatsApp: https://whatsapp.com/channel/0029VaBPp7rK5cD6XB
What's Your Reaction?