जन्म कल्याणक महोत्सव में चहुंओर गूंज रहा महावीर के संदेश जियो और जीने दो
जैन समाज ने सेवा भारती में भोजन वितरण कर मनाया महावीर स्वामी का जन्मकल्याणक।
गुना (आरएनआई) जैन धर्म के 24वें तीर्थंकर भगवान श्री महावीर स्वामी जी के जन्म कल्याणक दिवस के शुभ अवसर पर आज देश भर बड़े हर्ष उल्लास के साथ भगवान महावीर स्वामी का जन्मकल्याणक मनाया गया। इसी के तहत आज गुना में संपूर्ण जैन समाज एवं श्वेतांबर समाज ने नगर में प्रभात भेरी और भगवान का अभिषेक कर भगवान की जयंती मनाई गई साथ ही जिला अस्पताल गुना में श्वेतांबर जैन समाज के पदाधिकारियों ने सेवा भारती पहुंच नर सेवा ही नारायण सेवा भाव से मरीजों को भोजन वितरण कर सेवा कार्य किया। इससे पूर्व जैन समाज जनों ने भगवान महावीर स्वामी जी की तस्वीर पर माल्यार्पण एवं दीप प्रज्वलन कर कार्यक्रम आरंभ कराया और सेवा भारती में सेवा कार्य कर रही महिलाओं को पानी की बोतल भेंट की।
इस अवसर पर श्वेतांबर जैन समाज के अध्यक्ष पवन जैन, प्रदीप लोड़ा, महावीर श्रीमाल, सेवा भारती अध्यक्ष डॉ रामवीर सिंह रघुवंशी, भाजपा जिला मिडिया प्रभारी विकास जैन नखराली, अखलेश विजयवर्गीय, काशीराम यूरिया, राजेश चौहान,, डॉ वी के जैन, विकास टांटिया, चंद्रेश जैन, लोकेंद्र श्रीमाल, विवेक टांटिया, पराग टांटिया, देवेश जैन, रंजना शर्मा, भोला शंकर भार्गव सहित बड़ी संख्या में जैन समाज जन उपस्थित रहे। इस अवसर पर भगवान महावीर स्वामी को याद करते हुए समाज जनों ने कहा की आइए हम सभ मिलकर भगवान महावीर जी द्वारा दिखाए गए सत्य, अहिंसा, संयम व अपरिग्रह के मार्ग को अपनाते हुए अपने जीवन को सार्थक बनाएं।
आज भगवान महावीर स्वामी की जयंती के पावन अवसर पर आज हम उनके महान आदर्शों के प्रति प्रतिबद्ध हों और स्वयं को पुनः मानवता की सेवा के लिए समर्पित करने का संकल्प करें! विकास जैन ने महावीर जयंती के शुभ अवसर पर सभी जिले वासियों को हार्दिक शुभकामनाएं बधाई देकर भगवान महावीर स्वामी के बताए मार्ग पर चलने का आग्रह किया।
Follow the RNI News channel on WhatsApp: https://whatsapp.com/channel/0029VaBPp7rK5cD6XB2X
What's Your Reaction?