जनसंपर्क विभाग गुना के स्‍टेनो टॉयपिस्‍ट एवं वाहन चालक की सेवानिवृत्ति पर दी गई विदाई

Jul 31, 2024 - 20:06
Jul 31, 2024 - 20:07
 0  459
जनसंपर्क विभाग गुना के स्‍टेनो टॉयपिस्‍ट एवं वाहन चालक की सेवानिवृत्ति पर दी गई विदाई

गुना (आरएनआई) जिला जनसंपर्क कार्यालय गुना में पदस्‍थ स्‍टेनोटायपिस्‍ट श्रीमति शान्ति कौशल एवं वाहन चालक श्री सीताराम कुशवाह आज बुधवार को सेवानिवृत्‍त हो गये हैं। जिला जनसंपर्क कार्यालय गुना, कलेक्‍ट्रेट के कर्मचारियों एवं वरिष्ठ पत्रकारों ने इस अवसर पर उन्हें शॉल-श्रीफल एवं स्‍मृति चिन्‍ह भेंट कर भावभीनी विदाई दी। स्‍टेनोटायपिस्‍ट श्रीमति शान्ति कौशल द्वारा जनसंपर्क विभाग गुना में 27 वर्ष से अधिक तथा श्री सीताराम कुशवाह वाहन चालक द्वारा जनसंपर्क विभाग में 32 वर्ष से अधिक की सेवाएं देकर सेवानिवृत्‍त हुये। इस दौरान उप संचालक जिला जनसंपर्क विभाग अशोकनगर शरीफ मोहम्‍मद सिद्दीकी द्वारा सेवानिवृत्‍त कर्मचारियों को बधाई एवं शुभकामनाएं प्रेषित की गईं।

इस अवसर पर विदा ले रहे कर्मचारियों को संबोधित करते हुए प्रभारी जिला जनसंपर्क अधिकारी बी.एस. मीना ने कहा कि जनसंपर्क विभाग का काम अत्यंत चुनौतीपूर्ण होता है। मीडिया के सहयोग व समन्वय से शासन की विभागीय योजनाओं की जानकारी और सकारात्मक पक्षों को जन-जन तक पहुँचाने का काम किया जाता है, साथ ही इन कार्यो का श्रेय पत्रकारगणों एवं सहयोगी स्टाफ को दिया। साथ ही कार्यालय में उपस्थित कर्मचारियों से कहा कि मीडिया से अच्छे संबंध बनाकर और सहयोगात्मक भावना के साथ काम करेंगे तो काम में निश्चित ही सफलता मिलेगी। इस दौरान इस विभाग में विगत 2 वर्ष के कार्यकाल के दौरान मुझे जो सहयोग मिला उसके लिये सभी का बहुत-बहुत आभार।

उल्‍लेखनीय है कि सेवानिवृत्‍त स्‍टेनोटायपिस्‍ट श्रीमति कौशल द्वारा कार्यालय की स्‍थापना, लेखा एवं प्रशासन शाखा की जिम्‍मेदारी बखूबी निभाई। वाहन चालक सीताराम कुशवाह द्वारा अपनी जिम्‍मेदारी के साथ ही विगत कई वर्षो तक कैमरामैन के रूप में भी जिम्‍मेदारी निभाई और वाहन चालक के रूप में समय पाबंदी की मिसाल पेश की और अपने कार्य के प्रति सदैव समर्पित रहे, इसकी सभी लोगों ने प्रशंसा की। इस दौरान जनसंपर्क परिवार द्वारा स्मृति चिन्ह भेंट किये गये। कार्यक्रम के अंत में नवनियुक्‍त सहायक ग्रेड-3 सुश्री अनुराधा, भृत्‍य सौरभ शर्मा, सोशल मीडिया हेण्‍डलर गुना रोहित गोस्‍वामी, सोशल मीडिया हेण्‍डलर अशोकनगर विनोद लोधी,ओमप्रकाश, सुनील साहू उपस्थित रहे। कार्यक्रम के अंत में सहायक ग्रेड-3 सुश्री अनुराधा द्वारा सभी का आभार व्‍यक्‍त किया गया।

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow