जनशिक्षा विकास समिति के दो दिवसीय खेलकूद समारोह का हुआ समापन

Sep 17, 2023 - 18:57
Sep 17, 2023 - 18:57
 0  486
जनशिक्षा विकास समिति के दो दिवसीय खेलकूद समारोह का हुआ समापन

 सुलतानपुर। विद्या भारती अखिल भारतीय शिक्षा संस्थान से सम्बद्ध जनशिक्षा विकास समिति सुलतानपुर अंतर्गत चलने वाले ग्रामीण स्तर के सरस्वती शिशु व विद्या मंदिर के छात्र छात्राओं का जनपदीय दो दिवसीय खेलकूद समारोह समापन अवसर पर सफल प्रतिभागियों को पुरस्कृत किया गया।
कादीपुर क्षेत्र के बदली महाविद्यालय अमरेथूडड़िया प्रांगण में सम्पन्न दो दिवसीय खेलकूद में जनपद के विभिन्न विद्यालयों के शिशु व बाल वर्ग के छात्र-छात्राओं ने प्रतिभाग किया। शिशु वर्ग में 400 मीटर की दौड़ में मायंग के शिवांश मिश्र व कोइरीपुर शिशु मंदिर की अंशू गुप्ता प्रथम बनमई के सचिन व कादीपुर खुर्द की पलक पाल व गुड़िया दूसरे स्थान पर तथा लम्भुआ के दिव्यांश सरोज तीसरे स्थान पर रहे।200 मीटर की दौड़ में मायंग के ही शिवांश मिश्र व मुड़िला की काजल विन्दु प्रथम रहे रिलेरेस में मायंग के व कादीपुर खुर्द प्रथम रहा ऊंची कूद में मायंग के बालचंद व दोस्तपुर की निधि यादव ने प्रथम स्थान बनाया और भी प्रतियोगिताओं में बालक बालिकाओं ने स्थान बना विद्यालय का मान बढ़ाया। वहीं बाल वर्ग के 400 मीटर  दौड़ में मायंग के अखिल यादव मुड़िला की अंशू पाल ने प्रथम स्थान हासिल किया तथा 600 मीटर दौड़ में मायंग के ही यतिन चौहान व वैष्णवी शुक्ल ने हुआ चक्का फेंक व गोला फेंक में मायंग के ही ऋषिकेश यादव अनिल यादव व साध्वी गौड़ तथा कोइरीपुर की अनामिका ने प्रथम स्थान बनाया कबड्डी में मुड़िला खो खो में तेरयें चौकिया तथा बैडमिंटन में तेरयें के दिव्यांश यादव व मायंग की लवली ने प्रथम स्थान बनाया।अन्य विभिन्न खेलों में भी बालक बालिकाओं ने प्रथम द्वितीय व तृतीय स्थान हासिल किया।
उक्त समस्त प्रतिभागियों को पुरस्कृत कर उनका हौसला अफजाई किया गया। समापन अवसर पर संभाग निरीक्षक अयोध्या प्रसाद मिश्र ने विभिन्न विद्यालयों से आए प्रधानाचार्य व आचार्यों के प्रति आभार व्यक्त करते हुए उन्हें प्रदेश स्तर की प्रतियोगिता में भाग लेने के लिए प्रोत्साहित किया तथा सभी के प्रति आभार जताया तथा जनपदीय खेलकूद समारोह आयोजक प्रधानाचार्य सुधाकर दत्त मिश्र व प्रबन्धक रमाकांत बरनवाल ने व्यवस्था में लगे समस्त आचार्यों व कर्मचारियों के प्रति धन्यवाद ज्ञापित किया।
कार्यक्रम शुभारंभ नगरपंचायत कादीपुर अध्यक्ष आनंद जायसवाल व विशिष्ट अतिथि ब्लाक प्रमुख प्रतिनिधि डॉ श्रवण कुमार मिश्र ने किया था जिनके सहयोग के लिए पदाधिकारियों ने आभार जताया तथा जनशिक्षा विकास समिति प्रदेश निरीक्षक राजबहादुर दीक्षित संभाग निरीक्षक अयोध्या प्रसाद मिश्र राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ विभाग सह संघचालक डा हृदय राम यादव जिला मंत्री राम अकबाल द्विवेदी आदि के निर्देशन व बदली महाविद्यालय प्रबंधक राकेश रंजन तथा पूर्व विधायक भगेलूराम द्वारा कार्यक्रम के संचालक के लिए महाविद्यालय परिसर उपलब्ध कराने की अत्यंत सराहना किया गया।

What's Your Reaction?

Like Like 0
Dislike Dislike 0
Love Love 0
Funny Funny 0
Angry Angry 0
Sad Sad 0
Wow Wow 0