जनपद पंचायत आष्टा का पंचायत समन्वयक  रिश्वत लेते हुए लोकायुक्त भोपाल द्वारा रंगे हाथो पकडा गया

Oct 9, 2024 - 18:54
Oct 9, 2024 - 18:54
 0  1.1k
जनपद पंचायत आष्टा का पंचायत समन्वयक  रिश्वत लेते हुए लोकायुक्त भोपाल द्वारा रंगे हाथो पकडा गया

भोपाल (आरएनआई) आवेदक राजेश सेन निवासी काजीखेड़ी तहसील आष्टा द्वारा पुलिस अधिक्षक लोकायुक्त भोपाल  को आवेदन प्रस्तुत किया कि मेरे द्वारा काजीखेड़ी तथा मुंदीखेड़ी मे svm योजना से शोचालय निर्माण कराया गया था जिसमे हितग्राही की फ़ाइल को पात्र करने एवं भुगतान जारी करने के लिये जनपद पंचायत समन्वयक अर्जुन सिंह ठाकुर 5000 रुपए रिश्वत मांग रहा है। शिकायत की  तस्दीक कराये जाने  पर शिकायत सही पाई गयी।

आज दिनांक 9/10/24 को निरीक्षक रजनी तिवारी के नेतृत्व में लोकायुक्त टीम ने  जनपद पंचायत समन्वयक अर्जुन सिंह पिता कालूराम ठाकुर उम्र 48 वर्ष पंचायत समन्वयक अधिकारी जनपद पंचायत आष्टा को जनपद पंचायत आष्टा के कार्यालय की पार्किंग मे आवेदक से 3000 रुपयों की रिश्वत लेने पर रंगे हाथों पकड़ा गया।  उक्त कार्यवाही में   निरीक्षक घनश्याम मर्सकोले , महिला प्रधान आरक्षक नेहा परदेसी  प्रधान आरक्षक  मुकेश पटेल. राजेंद्र पावन. आरक्षक मनमोहन साहू. राजीव तिवारी आदि उपस्थित रहे। आरोपी के विरुद्ध धारा 7 भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम के अंतर्गत प्रकरण दर्ज किया गया है।


Follow  RNI News Channel on WhatsApp: https://whatsapp.com/channel/0029VaBPp7rK5cD6XB

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow