जनपद के ओसीएफ रामलीला मैदान में मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह उत्सव 2023 का भव्य आयोजन जिला समाज कल्याण विभाग के द्वारा किया गया
शाहजांहपुर, (आरएनआई) सामूहिक विवाह कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में माननीय वित्त एवं संसदीय कार्य मंत्री श्री सुरेश कुमार खन्ना एवं विशिष्ट अतिथि के रूप में माननीय प्रभारी मंत्री श्री नरेंद्र कश्यप मौजूद रहे | इस आयोजन में कुल 1224 जोड़ो का विवाह सकुशल संपन्न कराया गया | इस महत्वाकांक्षी योजना के अंतर्गत प्रत्येक जोड़े को 51000 रुपए की धनराशि प्रदान की जाती है।
कार्यक्रम में उपस्थित मुख्य अतिथि श्री सुरेश कुमार खन्ना ने अपने उद्बोधन में कहा कि यह एक बेहद महत्वाकांक्षी योजना है | केंद्र तथा प्रदेश सरकार गरीबों तथा पिछड़ों के उत्थान के लिए सदैव तत्पर है | उन्होंने कहा कि जहां पहले पुत्री के जन्म होने पर परिवार जनों के चेहरे उतर जाया करते थे, अब बेटियों की शादी से लेकर उनकी शिक्षा तक की व्यवस्था प्रदेश सरकार ने कर दी है | उन्होंने बताया कि जो इच्छुक युगल इस समारोह हेतु आवेदन करने से रह गए थे, अगले वर्ष जनवरी-फरवरी में पुन: सामूहिक विवाह कार्यक्रम आयोजित करवाया जाएगा | कन्या सुमंगला योजना की सराहना करते हुए उन्होंने कहा कि अब तक कुल 1753000बेटियों ने इस योजना का लाभ उठा लिया है | उन्होंने कहा कि कन्या सुमंगला योजना के तहत छ: चरणों में कुल ₹15000 बेटियों की शिक्षा के लिए दिए जाते हैं।
माननीय प्रभारी मंत्री श्री नरेंद्र कश्यप जी ने अपने उद्बोधन में कहा कि आज शाहजहांपुर के उसे ग्राउंड में नए इतिहास का सृजन हो रहा है | उन्होंने सरकार की तरफ से नवविवाहित जोड़ों को बधाई तथा शुभकामनाएं दी | उन्होंने कहा कि इस पंडाल में सभी धर्मो तथा जातियों के लोग उपस्थित हैं, इससे प्रदेश में व्याप्त अभूतपूर्व सामाजिक समरसता का प्रदर्शन हो रहा है | उन्होंने कहा कि माननीय प्रधानमंत्री तथा मुख्यमंत्री योगी के नेतृत्व में उत्तर प्रदेश के विकास की यात्रा तेजी से आगे बढ़ रही है, यदि इसी प्रकार विकास कार्य होते रहे तो 2047 तक विकसित भारत की परिकल्पना अतिशयोक्ति नहीं होगी।
जनपद शाहजहांपुर के जिलाधिकारी श्री उमेश प्रताप सिंह ने नव विवाहित जोड़ों को शुभकामनाएं देते हुए कहा कि अब तक कुल 6347 जोड़ों का विवाह इस महत्वाकांक्षी योजना के तहत कराया जा चुका है, इस वर्ष भी कल 1224 जोड़ों का विवाह कराया जा रहा है | उन्होंने कहा कि समाज की दो सबसे बड़ी कुप्रथाओ,बाल विवाह तथा दहेज प्रथा, पर इस सामूहिक विवाह कार्यक्रम से बड़ा कुठाराघात होता है | जिला प्रशासन की सराहना करते हुए उन्होंने कहा कि मुख्य विकास अधिकारी तथा जिला समाज कल्याण अधिकारी सहित पूरा प्रशासन प्रशंसा का पात्र हैं जिन्होंने रात दिन एक करके इस आयोजन को सफल बनाया है।
कार्यक्रम के दौरान सांसद अरुण कुमार सागर, महापौर अर्चना वर्मा, विधायक चेतराम, विधायक वीर विक्रम सिंह प्रिंस, विधायक हरिप्रकाश वर्मा, मुख्य विकास अधिकारी श्याम बहादुर सिंह पीडी डीआरडीए अवधेश राम सहित अन्य जनप्रतिनिधि तथा अधिकारी मौजूद रहे।
Follow the RNI News channel on WhatsApp: https://whatsapp.com/channel/0029VaBPp7rK5cD6XB2Xp81Z
What's Your Reaction?