जनता की आवाज बनना पत्रकारिता का मूल धर्म: प्रज्ञा मिश्र

Mar 6, 2024 - 22:14
Mar 6, 2024 - 22:19
 0  8.4k
जनता की आवाज बनना पत्रकारिता का मूल धर्म: प्रज्ञा मिश्र
जनता की आवाज बनना पत्रकारिता का मूल धर्म: प्रज्ञा मिश्र

06 मार्च, 2024: श्री रामस्वरूप मेमोरियल विश्वविद्यालय के इंस्टिट्यूट ऑफ़ मीडिया स्टडीज द्वारा विश्व महिला दिवस के उपलक्ष्य बुधवार को "अपॉर्च्युनिटीस एंड चैलेंजेस फॉर फीमेल जर्नलिस्ट्स इन प्रेजेंट सिनेरियो ऑफ मीडिया" विषयक पर एक गेस्ट लेक्चर का आयोजन किया गया। 


विश्व महिला दिवस के उपलक्ष्य में आयोजित इस कार्यक्रम में मुख्यवक्ता के रूप में उपस्थित प्रतिष्ठित यू-ट्यूब चैनल उल्टा चश्मा की संस्थापक एवं वरिष्ठ पत्रकार प्रज्ञा मिश्रा ने कहा कि बहादुर वह होता है जो हर परिस्थिति में डटकर खड़ा रहे और  किसी को भी खुद पर हावी ना होने दे। आगे उन्होंने कहा कि पत्रकारिता एक बहुत ही मज़े का पेशा है और जब भी आप अपने फायदे से हटकर देश के लिए कुछ भी काम करते हैं, उसको करने में इंसान के अंदर एक अलग ही जोश आता है। विद्यार्थियों के सवालों का जबाब देते हुए उन्हीने कहा कि पत्रकार बनना आसान तो नहीं है पर यदि आपने ठान लिया है की आपको पत्रकार बनना है तो यह काम करने से आपको कोई नही रोक सकता कार्यक्रम में उपस्थित वरिष्ठ पत्रकार फरहीन अंसारी ने कहा कि पत्रकारिता करने के लिए जस्बे की जरूरत होती है और धन और शोहरत के लालच से दूर हटकर देश की सेवा के लिए जो पत्रकार काम करे वह एक महान पत्रकार होता है।  इस दौरान विद्यार्थियों ने पत्रकारिता में करियर बनाने में आने वाली चुनौतियों से जुड़े कई रोचक सवाल पूछा जिसका सहजता से जबाब देकर अतिथियों ने उनकी जिज्ञासाओं की शांत किया. कार्यक्रम में अतिथियों का स्वागत डॉक्टर पी. सी. मिश्रा, डॉ० मिली सिंह, संचालन डॉ० ध्वनि सिंह एंव राहुल चतुर्वेदी ने  एवं धन्यवाद् ज्ञापन डॉक्टर पी. सी. मिश्रा ने किया.  कार्यक्रम का समन्वयन अमित कुमार सिंह ने किया

What's Your Reaction?

Like Like 0
Dislike Dislike 0
Love Love 0
Funny Funny 0
Angry Angry 0
Sad Sad 0
Wow Wow 0