जठियापुर खुर्द में 2 एवं वीरमपुर में 3 मरीजो की बुखार ने ली जान, स्वास्थ्य विभाग अनजान बना हुआ है 

Sep 8, 2023 - 19:03
Sep 8, 2023 - 19:03
 0  459
जठियापुर खुर्द में 2 एवं वीरमपुर में 3 मरीजो की बुखार ने ली जान, स्वास्थ्य विभाग अनजान बना हुआ है 

पुवायां-शाहजहांपुर। (आरएनआई) इलाके के तमाम गावो में घर घर फल हुए वायरल बुखार से  2 गाव के 5लोगो की मौतो चुकी है स्वास्थ्य विभाग के आला अफसर केवल मीटिंगों एवं निरीक्षणकरके खानापूरी कर रहे हैं  देहात में लोग बुखार का शिकार होकर मर रहे हैं इस पर रोकथाम लगाने वाला जिम्मेदार स्वास्थ्य विभाग बेखबर है पुवायां अस्पताल में अधीक्षक डॉक्टर नरेंद्र पाल सहित डॉक्टर एमपी सिंह एवं नेत्र सर्जन डॉ वसीम के द्वारा अस्पताल आने वाले लगभग 500 मरीज देखे जा रहे हैं स्थानीय सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पर पर्याप्त मात्रा में डॉक्टर एवं अन्य स्वास्थ्य कर्मी तैनात नहीं होने से सरकारी अस्पताल का स्टाफ मरीजों की भारी भीड़ को संभाल नहीं पा रहा है।
गांव गांव में फैले वायरल बुखार पीड़ित मरीज कराह रहे है। लेकिन स्वास्थ्य विभाग फिर भी अनजान बना बैठा है। 
क्षेत्र भर के गांवो मेंफल हुए वायरल बुखार के  पीड़ित मरीजों की मौतों की संख्या बढ़ोत्तरी होना  का दौर जारी है। 
ग्राम पंचायत बीरमपुर में में तीन बुखार से पीड़ित तीन मरीजों की मौत हो चुकी है ग्राम प्रधान रूपा देवी के पति जितेंद्र कुमार ने बताया कि गांव के हर घर में कोई ना कोई सदस्य बुखार से पीड़ित है जब गांव की एनम आशा कार्यकत्रियों को बुखार फैल होने की जानकारी दी गई तो उन्होंने पुवायां के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पर रिपोर्ट भेजी तो वहां से कहा गया कि इस समय वायरल बुखार से पीड़ित मरीजों की भारी भीड़ अस्पताल में लगी हुई है कोई भी स्वास्थ्य कर्मचारी खाली नहीं है इसीलिए गांव में चिकित्सा शिविर नहीं लगाया जा सकता है जो भी लोग बीमार हो उनको पुवायांके सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पर लाकर इलाज करवाए
प्रधान पति जितेंद्र कुमार ने बताया कि उनके गांव मैं कल शाम को काशीराम पुत्र रामस्वरूप उम्र 55 साल की मौत बुखार आने से हो गई है काशीराम को 6 तारीख को बुखार आया था उनको परिजनों के द्वारा पुवायां के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पर इलाज के लिए ले जाया गया था जहां से काशीराम की गंभीर हालत देखकर जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया था जिला अस्पताल में भी इलाज के बाद कोई सुधार नहीं होने पर परिजनों के द्वारा काशीराम को शेखर हॉस्पिटल में दिखाया गया जहां उनकी मौत हो गई थी प्रधान पति ने बताया कि उनके गांव का ही ढाई वर्ष का बालक सार्थक पुत्र रामचंद्र निवासी ग्राम खंडेपुर अपनी ननिहाल काशीराम के घर अपनी मां ताईमा के साथआया था।  लगभग 6 दिन पूर्व बालक सार्थक को वायरल बुखार ने अपने चपेट में ले लिया था। और फिरकुछ रोज पहले बालक की मौत होगई  मृतक बालक इकलौता पुत्र था  इसके अलावा गांव बीरमपुर निवासी रामविलास उम्र 55 वर्ष की मृत्यु हुई वायरल बुखार आने के 3 दिन बाद ही हो गई थी रामविलास को बुखार 106 डिग्री तक आया था उनके परिवार वाले रामविलास को पहले पुवाया सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र इलाज हेतु ले गए पुवाया अस्पताल से गंभीर हालत देखते हुए रामविलास को जिला अस्पताल के लिए रेफर कर दिया गया था जहां उनकी मौत हो गई प्रधान पति बीरमपुर जितेंद्र कुमार ने बताया कि उनके गांव में 70% से ज्यादा लोग वायरल बुखार से पीड़ित है और गरीबों के चलते अच्छे डॉक्टर से अपना इलाज नहीं करवा पा रहे हैं प्रधान पति ने बताया कि गांव में हर घर में कोई ना कोई सदस्य बीमार है। 

जबकि पुवाया में विगत रोज पूर्व सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पर आकस्मिक निरीक्षण करने आए हुए जिले के मुख्य चिकित्सा अधिकारी आरके गौतम के द्वारा साफ निर्देश दिए थे कि प्रत्येक गांव में एएनएम एवं आशा कर्मचारी व डॉक्टर कैप लगाकर बुखार से पीड़ित लोगों की जांच कर इलाज करेंऔर उन्हें दवाइयां वितरित करें।लेकिन विभाग के उच्च अधिकारियों के निर्देश इनके लिए कोई मायने नहीं रखते है।जिससे बुखार से पीड़ित मरीजों की आए दिन मौते हो रही है। इसीतरह से ग्राम पंचायत गुधनी के ग्राम जठिया पुर खुर्द के राजीव सिंह की 14 साल की पुत्री उमा को कई दिन से बुखार आ रहा था।जिसका परिजनों ने एक  निजी अस्पताल में इलाज कराया ।लेकिन उसे कोई फायदा नहीं हुआ।और परिवार के लोग उसे शाहजहॉपुर अस्पताल ले जा रहे थे।जिसकी पांच सितम्बर को रास्ते में मृत्यु हो गई।वहीं इसी गांव के  विजेन्द्र की पत्नी कन्या देवी उम्र( 40) को दो दिन पूर्व तेज बुखार आया।और सात सितम्बर को उसने दम तोड़ दिया।वहीं ग्राम प्रधान पति मनोज कुमार  वर्मा ने ग्राम  पंचायत में फैले वायरल बुखार की रोक थाम के लिए उपजिलाधिकारी संजय पांडेय से शुक्रवार को फोन कर उचित इलाज कराने के लिए कहा।तब उपजिलाधिकारी ने प्रधान पति को आश्वासन दिया कि गांव में डॉक्टरों की टीम भेज कर बुखार से पीड़ित लोगों की जांच कराकर इलाज कराएगे।लेकिन अभी तक स्वस्थ्य विभाग की कोई टीम झाकने तक नहीं गई।जिससे स्थित दिन पर दिन बिगड़ती जा रही है। उधर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र अधीक्षक डॉक्टर नरेंद्र पाल ने बताया कि उनको अभी तक उक्त बुखार से हुई मौतो की जानकारी नहीं हुई है वह कल संबंधित गांव में स्वास्थ्य विभाग की टीम भेज कर जांच करवा कर दवा वितरित करवाई जाएगी अधीक्षक के द्वारा ग्रामीण क्षेत्र की जनता से अपील की गई की वह अपने-अपने घरों के आसपास एवं घरों के अंदर तथा गंदगी से भरी हुई नालियों की साफ सफाई जरूर करवाए जिससे मच्छर नहीं पनपे।

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow