जटौली प्राथमिक विद्यालय की छात्रा पायल यादव ने स्टेट चैम्पियनशिप जीतकर रचा इतिहास
सुलतानपुर। राज्य स्तरीय बाल क्रीड़ा प्रतियोगिता में कादीपुर क्षेत्र की कक्षा पांच की छात्रा पायल यादव ने शानदार प्रदर्शन कर प्राथमिक स्तर बालिका वर्ग में ओवरऑल चैंपियनशिप हासिल कर एक नया इतिहास रच दिया।
बेसिक शिक्षा परिषद द्वारा आयोजित तीन दिवसीय 33 वीं राज्य स्तरीय बाल क्रीड़ा प्रतियोगिता एवं सांस्कृतिक समारोह का आयोजन लखनऊ के गुरु गोविंद सिंह स्पोर्ट कॉलेज लखनऊ में संपन्न हुआ। 13 से 15 मार्च तक आयोजित इस क्रीडा प्रतियोगिता में कादीपुर क्षेत्र के प्राथमिक विद्यालय जटौली की कक्षा पांच में अध्ययन कर रही छात्रा पायल यादव ने जो 200 और 400 मीटर रेस में प्रथम स्थान प्राप्त किया। प्राथमिक विद्यालय जटौली की छात्रा पायल यादव को प्राथमिक स्तर बालिका संवर्ग में शानदार प्रदर्शन के लिए गोल्ड मेडल के साथ साथ ओवरऑल चैंपियनशिप प्रदान की गई।प्राथमिक विद्यालय जटौली के प्रधानाध्यापक नागेंद्र कुमार शर्मा छात्रा पायल यादव के साथ स्टेट रैली में शामिल हुए। आज छात्रा पायल यादव के विद्यालय पहुंचने पर विद्यालय के अध्यापक और अध्यापिकाओं बच्चों सहित ग्राम वासियों ने माल्यार्पण कर मिष्ठान खिलाकर के स्वागत अभिनंदन किया। प्रधानाचार्य नागेंद्र नागेंद्र शर्मा ने कहा कि छात्रा पायल यादव शुरू से ही शिक्षा और खेल के प्रति जागरूक रही।पायल हमेशा विद्यालय के खेलों में हिस्सेदारी कर अपनी प्रतिभा का परिचय देती थी।पायल को खेल के प्रति रुझान को देखते हुए हम सभी लोगों ने मिलकर के इस छात्रा को खेल के दिशा में प्रयास किया। पायल अपनी अच्छी उपलब्धि देते हुए पहले ब्लॉक स्तर फिर जिला स्तर उसके बाद मण्डल स्तर फिर प्रदेश स्तर पर अपनी प्रतिभा का लोहा मनवाते हुए छात्रा पायल यादव ने परचम लहरा दिया। आज हम सभी गर्व से कह सकते हैं हमारे विद्यालय की छात्रा पायल यादव ने स्टेट लेवल पर कादीपुर क्षेत्र का झंडा बुलंद कर हम सब को गौरवान्वित किया है। विद्यालय में स्वागत अभिनन्दन के समय सहायक अध्यापिका अंकिता वर्मा, खुश्बू सिंह, शिक्षामित्र सरोज यादव,पायल यादव के पिता प्रकाश यादव, मां रेखा यादव,भाई अंश यादव सहित अनेक लोग उपस्थित रहे।
What's Your Reaction?