जच्चा-बच्चा असुरक्षित: जिला अस्पताल के प्रसूति वार्ड में घूमते कुत्ते, बड़ी घटना का इंतजार!

गुना (आरएनआई) जिला प्रशासन के सख्त निर्देशों ओर लगातार निरीक्षण के बाद भी जिला अस्पताल का प्रसूति वार्ड अव्यवस्थाओं और लापरवाही का जीता-जागता उदाहरण बन चुका है। यहां न तो मरीजों की सुरक्षा सुनिश्चित की जा रही है और न ही स्वच्छता का ध्यान रखा जा रहा है। हाल ही में हुई एक घटना ने अस्पताल की सुरक्षा व्यवस्था की पोल खोल दी है। बीती रात 22_ 23 मार्च को, आधी रात 2 से 3 बजे के बीच अस्पताल के प्रसूति वार्ड में आवारा कुत्ते बेरोकटोक घूमते नजर आए। उस समय जच्चा-बच्चा गहरी नींद में थे और वार्ड में कोई सुरक्षा गार्ड भी मौजूद नहीं था। इस दौरान कुत्ता बिल्कुल प्रसूताओं के पास पहुंच गया। यह बेहद चिंताजनक स्थिति है, क्योंकि यदि कोई कुत्ता नवजात को उठा ले जाता या किसी प्रसूता पर हमला कर देता, तो उसकी जिम्मेदारी कौन लेता? अस्पताल प्रशासन की इस लापरवाही के कारण यहां भर्ती मरीजों की जान पर हर समय खतरा मंडरा रहा है।
Follow RNI News Channel on WhatsApp: https://whatsapp.com/channel/0029VaBPp7rK5cD6X
What's Your Reaction?






