सुल्तानपुर: जगद्गुरु शंकराचार्य पर शनिवार को होगी राष्ट्रीय संगोष्ठी- राणा प्रताप पीजी कालेज का आयोजन
सुलतानपुर (आरएनआई) राणा प्रताप स्नातकोत्तर महाविद्यालय भारत सरकार के शिक्षा मंत्रालय द्वारा संचालित भारतीय भाषा समिति के सहयोग से शनिवार 30 मार्च को एक राष्ट्रीय संगोष्ठी आयोजित करेगा ।
यह जानकारी देते हुए संगोष्ठी के संयोजक व महाविद्यालय के प्राचार्य प्रोफेसर दिनेश कुमार त्रिपाठी ने बताया कि ' जगद्गुरु श्री शंकराचार्य : भाषा संस्कृति और राष्ट्रीय एकता विषय ' विषय पर आयोजित इस संगोष्ठी में देश भर के विद्वानों से शोध पत्र आमंत्रित किया गया है। संगोष्ठी का उद्घाटन महाविद्यालय के क्षत्रिय भवन सभागार में प्रातः दस बजे होगा। अन्य तकनीकी सत्र और समापन सत्र महाविद्यालय के संगोष्ठी कक्ष में आयोजित किये जायेंगे।हिंदी और संस्कृत विभाग संयुक्त रुप से इस संगोष्ठी को समन्वित कर रहा है। हिन्दी विभागाध्यक्ष डॉ इन्द्रमणि कुमार व संस्कृत विभागाध्यक्ष डॉ.अमित तिवारी संगोष्ठी के समन्वयक बनाये गये हैं । संगोष्ठी के मीडिया प्रभारी असिस्टेंट प्रोफेसर ज्ञानेन्द्र विक्रम सिंह 'रवि' ने बताया कि इस राष्ट्रीय संगोष्ठी के विभिन्न सत्रों में मुंबई विश्वविद्यालय के पूर्व हिन्दी विभागाध्यक्ष प्रोफेसर रामजी तिवारी, इलाहाबाद विश्वविद्यालय के पूर्व संस्कृत विभागाध्यक्ष प्रोफेसर राम किशोर शास्त्री, हरियाणा केंद्रीय विश्वविद्यालय के प्रोफेसर नंद किशोर , सम्पूर्णानंद संस्कृत विश्वविद्यालय के प्रोफेसर शैलेश मिश्र सहित अनेक विद्वान व विषय विशेषज्ञ अपना व्याख्यान देंगे।
Follow the RNI News channel on WhatsApp: https://whatsapp.com/channel/0029VaBPp7rK5cD6XB2Xp81Z
What's Your Reaction?