जगतगुरु कृपालु परिषद की स्तंभ विशाखा दीदी: प्रेम मंदिर वृंदावन और सेवा प्रकल्पों को दी अमिट पहचान
मथुरा (आरएनआई) पंचम पीठाधीश्वर जगतगुरु श्री कृपालु जी महाराज के द्वारा स्थापित प्रेम मंदिर वृंदावन, कीर्ति मंदिर बरसाना एवं अपनी जन्मस्थली मनगढ़ में स्थापित सभी अद्भुत्तम स्थलियों एवं सेवा प्रकल्पों को, अपनी दो बहिनों एवं दो भाइयों के साथ प्राप्त विरासत को बढ़ाने में अपना महत्वपूर्ण योगदान देते देते हमारे हम सभी लोगों की आदरणीय विशाखा दीदी अकस्मात एक सड़क दुर्घटना में भगवत धाम प्रस्थान कर गईं।
आज तीनों बहनों की त्रिवेणी से एक धारा विलुप्त हो गई। आदरणीया विशाखा जी की साधना ,सेवा ,लगन एवं उनकी असीम प्रतिभा की क्षतिपूर्ति होना सर्वथा असंभव है।
जगतगुरु कृपालु परिषद के द्वारा रोगियों की निशुल्क उत्तमोत्तम चिकित्सा सेवा । जिसमें आयुर्वेदिक, होम्योपैथिक, एलोपैथिक, एवं पंचकर्म इत्यादि के द्वारा हजारों हजारों रोगियों का अत्यंत सुयोग्य चिकित्सकों के द्वारा कृपालु जी के द्वारा स्थापित चिकित्सालय के माध्यम से चिकित्सा के क्षेत्र में विशाखा जी ने एक कीर्तिमान स्थापित किया था।
हजारों की संख्या में सर्दियों में साधु संतों ,गरीबों , विद्यार्थियों को गर्म वस्त्र वितरण एवं पढ़ने वाले शिशुओं, छात्रों को हजारों की संख्या में पाठ्य सामग्री एवं वस्त्र वितरण इत्यादि अनेकों सेवाओं के अलावा राष्ट्रीय हित में देवी आपदाओं के समय जगतगुरु कृपालु परिषद हमेशा अग्रणी रहा।
भगवान की लीला भूमि प्रेमभूमि श्री धाम वृंदावन में प्रेम मंदिर की स्थापना पूरे विश्व में आज आकर्षण एवं आस्था का केंद्र बना हुआ है।
जगतगुरु कृपालु जी महाराज के बाद विशाखा जी का जाना समस्त सनातनियों के लिए अविस्मरणीय दुखद दुर्घटना है।
आज गोपाल खार ,परिक्रमा मार्ग स्थित श्रीमद् भागवत मंदिरम् के संस्थापक अध्यक्ष एवं समस्त गुरुकुल के आचार्य गण एवं बटुक ब्रह्मचारियों ने विशाखा जी के चित्रपट पर माल्यार्पण, पुष्पांजलि एवं दीप जलाकर उनको हार्दिक श्रद्धांजलि प्रदान की एवं श्याम श्याम के चरणों में विशाखा जी को सदैव अपनी चरण शरण में रखने की अभ्यर्थना की तथा उनके समस्त अनुयायियों ,भक्तों को इस इस असह्य अपार दुख को सहन करने की भी भगवान से प्रार्थना करते हुए उनको भावांजलि श्रद्धांजलि एवं पुष्पांजलि समर्पित करके नमन किया।
Follow RNI News Channel on WhatsApp: https://whatsapp.com/channel/0029VaBPp7rK5cD6XB2
What's Your Reaction?