छोटे तालाब में कचरा फेंक रहे शख्स से महापौर ने पकड़वाया कान, तालाबों का निरीक्षण करने पहुंची थीं मेयर
भोपाल की महापौर मालती राय राजधानी भोपाल में सफाई को लेकर एक्शन मूड में हैं। उन्होंने छोटे तालाब में कचरा फेंकते एक शख्स को कान पड़वाकर माफी मंगवाई।
भोपाल (आरएनआई) मध्यप्रदेश की राजधानी भोपाल साफ-सफाई के मामले में कभी देश में नंबर एक पर हुआ करती थी। भोपाल को फिर से नंबर एक पर ले जाने के लिए यहां की महापौर मालती राय लगातार एक्शन मूड में दिख रही हैं। शुक्रवार को मेयर ने अलग-अलग तालाबों का औचक निरीक्षण किया। इस दौरान छोटे तालाब में एक शख्स बोरी भरकर कचरा फेंक रहा था। जब उस शख्स पर मालती राय की नजर पड़ी तो उन्हें यह अच्छा नहीं लगा और नाराजगी जताते हुए उस शख्स से कान पकड़वाा और माफी भी मंगवाई।
महापौर मालती राय ने बताया कि सुबह तालाबों का निरीक्षण करने निकली थी। जैसी ही उनकी गाड़ी तालाब के पास से निकल रही थी, उनको एक व्यक्ति दिखा जो तालाब में बोरी फेंक रहा था। उन्होंने तुरंत गाड़ी रुकवाई और व्यक्ति ने अपनी गलती स्वीकार करते हुए कान पकड़कर माफी मांगी। व्यक्ति के पास तीन बोरियां थी, एक बोरी वह तालाब में फेंक चुका था, दो बोरी उसको वापस ले जाने के लिए कहा गया। इस दौरान उन्होंने अधिकारियों को भी फटकार लगाई और कहा है कि जो अधिकारी इस क्षेत्र में जिम्मेदार हैं, अगर यहां गंदगी देखी गई तो अधिकारियों पर जुर्माना लगाया जाएगा।
राजधानी भोपाल में नमामि गंगे अभियान चलाया जा रहा है। निरीक्षण करने पहुंची महापौर मालती राय ने कहा है कि स्वच्छता अभियान के लिए भोपाल में 12 जलाशयों को चिन्हित किया गया है। निगम कर्मचारियों को जलाशय की सफाई की जिम्मेदारी सौंपी गई है। हर रोज शाम को अभियान की रिपोर्ट ली जाएगी। अतिक्रमण, कचरा और जलकुंभी की रिपोर्ट तैयार की जाएगी। 10 दिन के इस अभियान में 12 जलाशयों को जनता की मदद से साफ किया जाएगा।
तालाबों का निरीक्षण करने पहुंची महापौर मालती राय ने मीडिया से बात करते हुए बताया कि 16 मार्च के बाद महापौर हेल्प लाइन में कई शिकायतें आई हैं, जिसका निराकरण करने की तैयारी पूरी कर ली गई है। शिकायतों की सूची बनकर तैयार है, अधिकारियों को जिम्मेदारी सौंप दी गई है। जल्द ही सभी शिकायतों का निराकरण कर लिया जाएगा। अधिकारी-कर्मचारियों की तरफ से लापरवाही बरतने पर कारण बताओ नोटिस जारी किया जाएगा।
Follow RNI News Channel on WhatsApp: https://whatsapp.com/channel/0029VaBPp7rK5cD6XB2
What's Your Reaction?