छत्तीसगढ़ में 1 बजे तक 53.09% मतदान
दूसरे चरण के चुनाव में राजनांदगांव, महासमुंद और कांकेर लोकसभा क्षेत्रों में वोटिंग चल रही है। दोपहर एक बजे तक कुल 53.09 प्रतिशत मतदान हो चुका है। प्रदेश में तेज धूप और भीषण गर्मी के बीच मतदाताओं की लंबी लाइन लगी हुई है।
![छत्तीसगढ़ में 1 बजे तक 53.09% मतदान](https://www.rni.news/uploads/images/202404/image_870x_662b6cae0aeae.jpg)
रायपुर (आरएनआई) छत्तीसगढ़ की कांकेर, महासमुंद और राजनंदगांव लोकसभा सीट पर वोटिंग जारी है। दूसरे चरण में कुल 41 प्रत्याशी चुनाव मदौन में हैं, जिनके भाग्य का फैसला जनता करेगी।
कबीरधाम जिले के कवर्धा रामनगर निवासी, शर्मा परिवार जिसकी एक नहीं, दो नहीं, बल्कि चार पीढ़ियों ने लोकतंत्र की इस महापर्व को उत्सव के साथ मनाया। घर के सबसे बुजुर्ग 85 वर्षीय नरोत्तम रामशर्मा ने अपने परिवार को शुक्रवार को मतदान केंद्र तक पहुंचकर वोट डालने के लिए प्रेरित किया।
अंतागढ़ में- 63.40%
केशकाल में- 64.56%
गुंडारदेही में- 56.12%
डौंडीलोहारा में-56.60%
कांकेर में 61.90%
भानुप्रतापपुर में- 64.10%
संजारी बालोद में- 54.97%
सिहावा में- 61.82 %
कुरूद में-50.86%
खल्लारी में- 51.50%
धमतरी में- 48.60%
बसना में- 53.74%
बिंद्रानवागढ़ में- 55.49%
महासमुंद में 49.23%
राजिम में- 51.88%
सराईपाली में- 55.11%
कवर्धा में- 46.32%
खुज्जी में- 41.10%
खैरागढ़ में- 54.83%
डोंगरगढ़ में- 45%
डोंगरगांव में- 46.80%
पंडरिया में- 45.78%
मोहला-मानपुर में- 63%
राजनांदगांव में 43.66%
डौंडीलोहारा – 56.60%
संजारी बालोद – 54.97%
गुण्डरदेही – 56.12%
सिहावा - 61.82
कुरुद - 50.86
धमतरी - 48.60
महासमुंद 26 अप्रैल लोकतंत्र के महापर्व में बागबाहरा के थर्ड जेंडर सारिका और जूली ने अपने मताधिकार का प्रयोग करते हुए कहा कि हमने इस बार वीडियो के माध्यम से न केवल थर्ड जेंडर से बल्कि सभी से मतदान करने की अपील की है। निश्चित रूप से इसका असर देखने को मिलेगा।
कांग्रेस प्रत्याशी भूपेश बघेल ने कहा कि मतदाताओं में काफी उत्साह देखने को मिल रहा है। महिलाएं, पुरुष और फर्स्ट टाइम वोटर सभी लंबी कतार में लगे हुई हैं। कहीं पर 50 प्रतिशत कहीं पर 60 प्रतिशत मतदान होने की खबरें हैं। छत्तीसगढ में शांतिपूर्ण मतदान हो रहा है। भूपेश बघेल ने कहा कि अभी पंडरिया में 114 पोलिंग बूथ में पुलिस वाले डराने धमकाने के काम कर रहे हैं। दूसरी ओर तेड़ीसरा में गुंडागर्दी की हद हो गई। पूर्व सीएम ने कहा कि मुझे बूथ पर जाने के लिए रोका जा रहा है। कह रहे हैं कि बूथ पर जाने का अधिकार नहीं है। मेरे खिलाफ मुर्दाबाद का नारा भी लगा रहे हैं लेकिन उससे मुझे कोई फर्क नहीं पड़ता। बूथ में जाने के लिए कैसे रोक सकते हैं। पूर्व सीएम ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी के लोग मुझसे धक्का मुक्की कर रहे थे। उन्होंने राजनांदगांव लोकसभा सीट से जीत दावा किया है।
भूपेश बघेल ने ईवीएम पर सवाल उठाते हुए कहा कि ईवीएम पर अभी कहीं एक जगह पता चला कि जो नंबर मशीन थी, जो अलाट हुआ था। उसके जगह में दूसरे नंबर की मशीन आया था। इस प्रकार की शिकायतें आई हैं और कई जगहों पर मशीन बिगड़ने की शिकायत आई हैं।
महासमुंद लोकसभा सीट के अंतर्गत आने वाले गरियाबंद जिले के संवेदनशील और दूरस्थ क्षेत्र के आमामोरा मतदान केन्द्र में एक अलग ही नजारा देखने को मिला है। तेज धूप से बचने के लिए टेंट की जगह पेड़ की डालियां औए पत्तों का सहारा लिया गया है। मतदाताओं के छांव के लिए पेड़ के डालियों और पत्तों को छा दिया गया है। इससे मतदाताओं को तेज धूप और भीषण गर्मी से राहत मिलेगी। संवेदनशील और दूरस्थ क्षेत्र के ग्रामीण और आदिवासी मतदाताओं में मतदान के प्रति उत्साह और उमंग दिखाई दे रहा है।
Follow RNI News Channel on WhatsApp: https://whatsapp.com/channel/0029VaBPp7rK5cD6XB2X
What's Your Reaction?
![like](https://www.rni.news/assets/img/reactions/like.png)
![dislike](https://www.rni.news/assets/img/reactions/dislike.png)
![love](https://www.rni.news/assets/img/reactions/love.png)
![funny](https://www.rni.news/assets/img/reactions/funny.png)
![angry](https://www.rni.news/assets/img/reactions/angry.png)
![sad](https://www.rni.news/assets/img/reactions/sad.png)
![wow](https://www.rni.news/assets/img/reactions/wow.png)