छत्तीसगढ़ में सुरक्षाकर्मियों और नक्सलियों के बीच मुठभेड़, मारे गए तीन माओवादी
छत्तीसगढ़ के सुकमा जिले में गुरुवार को सुरक्षाबलों और नक्सलियों के बीच मुठभेड़ हुई है। मुठभेड़ में तीन माओवादी मारे गए हैं।
![छत्तीसगढ़ में सुरक्षाकर्मियों और नक्सलियों के बीच मुठभेड़, मारे गए तीन माओवादी](https://www.rni.news/uploads/images/202501/image_870x_677faf68981f3.jpg)
बीजापुर (आरएनआई) छत्तीसगढ़ के बीजापुर और पड़ोसी जिले सुकमा की सरहद पर सुरक्षाबलों और नक्सलियों के बीच मुठभेड़ हुई है। इस मुठभेड़ में तीन नक्सलियों को ढेर कर दिया गया है।
पिछले कुछ घंटों से बीजापुर और सुकमा की सरहद वाले इलाके में डीआरजी, कोबरा बटालियन, एसटीएफ़ व सीआरपीएफ जवानों के साथ नक्सलियों की मुठभेड़ चल रही है।
जवानों ने नक्सलियों के कोर इलाके में धावा बोला है। इस मुठभेड़ में फोर्स के जवान नक्सलियों पर भारी पड़े हैं, और जवानों को बड़ी सफलता मिली है। उपमुख्यमंत्री विजय शर्मा ने मुठभेड़ में तीन नक्सलियों के मारे जाने की जानकारी दी है।
Follow RNI News Channel on WhatsApp: https://whatsapp.com/channel/0029VaBPp7rK5cD6X
What's Your Reaction?
![like](https://www.rni.news/assets/img/reactions/like.png)
![dislike](https://www.rni.news/assets/img/reactions/dislike.png)
![love](https://www.rni.news/assets/img/reactions/love.png)
![funny](https://www.rni.news/assets/img/reactions/funny.png)
![angry](https://www.rni.news/assets/img/reactions/angry.png)
![sad](https://www.rni.news/assets/img/reactions/sad.png)
![wow](https://www.rni.news/assets/img/reactions/wow.png)