छतरपुर टीआई की आत्महत्या का मामला, महिला गिरफ्तार

खूब दौलत कमाई, दूसरों पर लुटाई पर अंत मे खुद को मिली मौत

Mar 8, 2025 - 20:26
Mar 8, 2025 - 20:54
 0  3.8k
छतरपुर टीआई की आत्महत्या का मामला, महिला गिरफ्तार

छतरपुर (आरएनआई) एक फ़िल्मी हिट डायलॉग याद आता है " भगवान का दिया सबकुछ है, दौलत है... शोहरत है "…। दौलत और शोहरत के बाद भीं जीवन मे सुकून ना हो तो उस दौलत और शोहरत भीं मौत का कारण बन जाती है। 

छतरपुर कोतवाली मे पदस्थ टीआई अरविन्द कुजूर भीं इस चक्रव्यूह मे घिर आत्महत्या करने को मजबूर हो गये। अंतिम संस्कार भीं हो गया लेकिन आखिर ऐसा क्यों का सवाल तो जिन्दा तब तक रहेगा ज़ब तक कि राज को बेराज नहीं किया जाता। विवेचना करने वाली पुलिस के पास भीं अंदर के रहस्यमय राज होंगे, फिर भीं जो सूत्र बताते है कि एक टी आई को मानसिक प्रताड़ना देने वाले बाहरी तो थे ही पर महकमे के अधिकारी भीं थे।

टीआई अरविन्द कुजूर की आत्महत्या के मामले मे मुख्य किरदार आशी राजा का नाम सुर्खियों मे है। छतरपुर जिले के बिजावर इलाके के ग्राम मचा से ताल्लुक रखने वाले इस परिवार की कहानी भीं अजीब है। पिता का नाम रिंकल राजा, जिनके पिता शिक्षक थे। अब चूंकि सम्बोधन मे राजा है तो रिंकल ने पेट्रोल डीजल बेचने का काम किया तो फिर बाद मे लकड़ी के वैध अवैध कारोबार से जुड़े। राजा की पत्नी किसी एनजीओ से जुड़ती हुईं बीजेपी की सक्रिय सदस्य हो गई। खबरों के मुताबिक वह बीजेपी महिला मोर्चा बिजावर की अध्यक्ष भीं रही। समय के फेर मे रिंकल राजा जुआ मे तबाह हो गये और लकवा का शिकार भीं हो गये। परिवार की आर्थिक स्थिति पूरी तरह ध्वस्त तो माँ और बेटी आशी राजा छतरपुर के पुलिस लाइन के पास किराये के मकान मे रहने लगी। आशी राजा के विभिन्न सोशल मीडिया अकाउंट के अनुसार वह विद्यार्थी परिषद की सक्रिय सदस्य रही। साथ मे उलजुलूल रील बनाकर पोस्ट करने की शौकीन है। आशी राजा के परिवार के इतिहास मे शौक और फ़साना का समावेश है। 

सूत्र बताते है कि शुरुआती रिश्ते समय के साथ अवैध हो गये। बताते है कि आशी राजा का कोतवाली छतरपुर मे भीं जलवा था और वह टीआई कुजूर के साथ घंटो बतियाती थी। टीआई भीं पूरी तरह जाल मे फंस चुके थे तो फिर हनी ट्रेप। दौलत कमाई तो आशी राजा को एक कार, काले रंग का लग्जरी वाहन तक दिलवा दिया। अब  देखना होगा कि एक मौत, कई सवाल का राज का सुलझेगा या सिस्टम का शिकार हो जायेगा। नकाब पहने चेहरे बेनक़ाब होंगे...?

Follow RNI News Channel on WhatsApp: https://whatsapp.com/channel/0029VaBPp7rK5cD6X

What's Your Reaction?

Like Like 0
Dislike Dislike 0
Love Love 0
Funny Funny 0
Angry Angry 0
Sad Sad 0
Wow Wow 0