चौथे दिन लंच तक ऑस्ट्रेलिया 104/5, जीत के लिए 430 और रन की जरूरत
पर्थ में भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच पांच मैचों की टेस्ट सीरीज का पहला मैच जारी है। यह सीरीज दोनों टीमों के लिए महत्वपूर्ण है और यह साफ हो जाएगा कि कौन सी टीम विश्व टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल में पहुंचेगी। भारत को कम से कम चार टेस्ट जीतने की जरूरत है। साथ ही यह भी सुनिश्चित करना होगा कि वह एक भी मैच न हारें। भारतीय कप्तान जसप्रीत बुमराह ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला किया था। भारत ने ऑस्ट्रेलिया के सामने 534 रन का लक्ष्य रखा है।
पर्थ (आरएनआई) चौथे दिन लंच ब्रेक तक ऑस्ट्रेलिया ने अपनी दूसरी पारी में पांच विकेट गंवाकर 104 रन बना लिए हैं। उन्हें जीत के लिए 430 और रन की जरूरत है। फिलहाल ट्रेविस हेड 63 रन और मिचेल मार्श पांच रन बनाकर क्रीज पर हैं। ऑस्ट्रेलिया ने नाथन मैकस्वीनी (0), पैट कमिंस (2) और मार्नस लाबुशेन (3) के विकेट रविवार को ही गंवा दिए थे। आज टीम को दो झटके उस्मान ख्वाजा (4) और स्टीव स्मिथ (17) के रूप में लगे। दोनों को मोहम्मद सिराज ने आउट किया। सिराज ने अब तक तीन विकेट और बुमराह ने दो विकेट लिए हैं।
ट्रेविस हेड ने टेस्ट करियर का 17वां अर्धशतक लगाया। ऑस्ट्रेलिया ने पांच विकेट गंवाकर 93 रन बना लिए हैं। अब कंगारुओं को 441 रन की जरूरत है। हेड 58 रन बनाकर क्रीज पर हैं, जबकि मिचेल मार्श खाता नहीं खोल सके हैं।
79 के स्कोर पर ऑस्ट्रेलिया को पांचवां झटका लगा। मोहम्मद सिराज ने स्टीव स्मिथ को विकेटकीपर पंत के हाथों कैच कराया। वह 60 गेंद में 17 रन बना सके। स्मिथ ने ट्रेविस हेड के साथ 62 रन की साझेदारी निभाई। फिलहाल ट्रेविस 45 रन बनाकर क्रीज पर हैं। मिचेल मार्श क्रीज पर उतरे हैं। ऑस्ट्रेलिया को अब भी 455 रन की जरूरत है।
ऑस्ट्रेलिया ने चार विकेट गंवाकर 78 रन बना लिए हैं। उन्हें अब 456 रन की जरूरत है। फिलहाल हेड 44 रन और स्मिथ 17 रन बनाकर क्रीज पर हैं। दोनों के बीच 60 से ज्यादा रन की साझेदारी हो चुकी है। भारत को इस साझेदारी को तोड़ने की जरूरत है। यह दोनों खतरनाक बल्लेबाज हैं और मैच पलटने की क्षमता रखते हैं।
ऑस्ट्रेलिया ने चार विकेट गवांकर 50 रन बना लिए हैं। फिलहाल ट्रविस् हेड और स्टीव स्मिथ क्रीज पर हैं। ऑस्ट्रेलिया को अब भी 484 रन की जरूरत है। ऑस्ट्रेलिया को आज एकमात्र झटका उस्मान ख्वाजा के रूप में लगा है। उन्हें सिराज ने पवेलियन भेजा।
चौथे दिन के दूसरे ओवर में ही ऑस्ट्रेलिया को चौथा झटका लगा। भारतीय तेज गेंदबाजों ने शानदार शुरुआत की। मोहम्मद सिराज ने उस्मान ख्वाजा को चलता किया। ऑस्ट्रेलिया का स्कोर 17/4 है। फिलहाल ट्रेविस हेड और स्टीव स्मिथ क्रीज पर हैं।
Follow RNI News Channel on WhatsApp: https://whatsapp.com/channel/0029VaBPp7rK5cD6XB2
What's Your Reaction?