चोरों ने बाइक एजेंसी का ताला तोड़कर 70 हजार की नकदी और सिक्के चुराये, टुमुरकी बाजार में बजाज आटो एजेंसी को बनाया निशाना

Oct 30, 2024 - 17:35
Oct 30, 2024 - 18:38
 0  216
चोरों ने बाइक एजेंसी का ताला तोड़कर 70 हजार की नकदी और सिक्के चुराये, टुमुरकी बाजार में बजाज आटो एजेंसी को बनाया निशाना
चोरों ने बाइक एजेंसी का ताला तोड़कर 70 हजार की नकदी और सिक्के चुराये, टुमुरकी बाजार में बजाज आटो एजेंसी को बनाया निशाना

शाहाबाद हरदोई (आरएनआई) मंझिला थाना क्षेत्र के आलमनगर चौकी के निकट मंगलवार बुधवार की मध्य रात्रि तकरीबन ढाई बजे चोरों ने हीरो की बाइक एजेंसी को अपना निशाना बनाया। यहां पर चोरों ने बाइक एजेंसी का शटर तोड़ा और उसके अंदर घुसकर सबसे पहले सीसीटीवी कैमरा तोड़ दिया। उसके बाद 70 हजार की लगदी तथा गोलक में रखे सोने और चांदी के सिक्के चोरी कर लिए। यह घटना आलमनगर स्थित नदीम मोटर्स की है। लेकिन मालिक द्वारा थाने में सूचना तो दी गई लेकिन केवल शटर तोड़ने की। स्थानीय पुलिस द्वारा एसपी की कड़ी कार्रवाई से बचने के लिए घटना को पूरी तरह से मोड़ दिया गया। घटना की सूचना पाकर क्षेत्राधिकारी अनुज कुमार मिश्रा और थाना प्रभारी अमित सिंह मौके पर पहुंचे और मौका मुआयना भी किया। बाइक एजेंसी पर चोरी की वारदात के बाद आलमनगर और आसपास की बाजारों के दुकानदारों में दहशत व्याप्त है। घटना मझिला थाना क्षेत्र की टुमुरकी बाजार की है । मंगलवार और बुधवार की रात्रि तकरीबन 2:00 बजे के आसपास चोरों ने बजाज ऑटो एजेंसी और एक अन्य दुकान का शटर काट कर चोरी करने का प्रयास किया, परंतु चहल कदमी हो जाने की वजह से चोर अपने मकसद में कामयाब नहीं हो सके और शटर काटकर भाग निकले। सुबह जब लोग टहलने के लिए निकले तो दो दुकानों के शटर कटे देखकर उन्हें सूचना दी गई। दुकान मालिक मौके पर आए और दुकान चेक की तो पता चला कि दुकान से कोई भी समान नहीं गया है। तुरंत मंझिला पुलिस को सूचना दी गई सूचना पाकर थाना प्रभारी अमित सिंह मौके पर पहुंचे और मौका मुआयना किया। टुमुरकी मजार पर पुलिस की ड्यूटी रहती है। पुलिस की चहल कदमी की वजह से चोर भाग गए होंगे। इस घटना के बाद से दुकानदारों में दहशत व्याप्त हो गई।

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow