चोरी की मन्नत! ट्रॉली चुराने के बाद सांवरिया जी के दर्शन करने जा रहे थे चोर
पुलिस ने ट्रॉली चुराने वाले चोरों को पकड़ लिया है। चोरी सफल होने पर वह सांवरिया सेठ जा रहे थे दस हजार रुपये चढ़ाने।
उज्जैन (आरएनआई) नागदा स्थित रूपेटा सोसायटी केंद्र के सामने से गेहूं से भरी ट्रैक्टर-ट्रॉली चोरी करने के मामले में मंडी पुलिस ने गांव आक्याकोली से दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है। दोनों चोर पहले ट्रैक्टर-ट्रॉली चुराने में असफल हुए थे। उन्होंने इस बार सांवरिया सेठ से मन्नत की। उसके बाद दूसरे प्रयास में लगभग 80 क्विंटल गेहूं से भरी ट्रॉली चुरा ली। इस चोरी के बाद बेफिक्र होकर सांवरिया सेठ दर्शन करने और मन्नत के 10,000 रुपये चढ़ाने जा रहे थे। तभी उन्हें पुलिस से गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने दोनों बदमाशों के घर से उपज और चोरी में उपयोग की गई बाइक को भी जब्त किया है।
नागदा थाना पुलिस ने बताया कि आक्याकोली पंचायत के पास से हरिशंकर जाट और आशाराम उर्फ बंटू जाट दोनों आरोपी बाइक से रूपेटा सोसायटी केंद्र चोरी करने पहुंचे थे। यहां उपज से भरी ट्रैक्टर-ट्रॉली चुराने के पहले प्रयास में जब असफल हो गए और ट्रैक्टर-ट्रॉली छोड़कर भागना पड़ा, तब वह डेलनपुर फंटे से आगे शराब दुकान पहुंचे। वहां उन्होंने बीयर पी। उन्होंने चोरी में सफल होने के लिए साँवरिया सेठ को 10 हजार रुपये चढ़ाने की प्रार्थना की। दोबारा रूपेटा सोसायटी पहुंचे और गेहूं से भरी ट्रेक्टर-ट्रॉली चुराकर बोरखेड़ा पित्रामल होकर आक्याकोली पहुंचे। वहां उपज खाली करने के बाद ट्रैक्टर-ट्रॉली को डेलनपुर फांटे के आगे छोड़ गए। वे सांवरिया जी दर्शन करने और 10 हजार रुपये चढ़ाने के लिए रवाना हो गए थे। उन्हें नहीं पता था कि वे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो चुके हैं। पुलिस ने आक्याकोली पंचायत के पास से हरिशंकर जाट और आशाराम उर्फ बंटू जाट को हिरासत में लेकर मौके पर ही पूछताछ की। उन्होंने वारदात कबूल कर ली और दोनों के घर से पुलिस ने गेहूं उपज भी जब्त की। चोरी की वारदात में उपयोग की गई बाइक भी जब्त की है। पुलिस ने मंगलवार को बदमाशों को न्यायालय में पेश किया।
आठ अप्रैल की रात रूपेटा सोसायटी केंद्र के सामने से एक उपज से भरी ट्रैक्टर-ट्रॉली चोरी हो गई थी। नौ अप्रैल की सुबह ट्रैक्टर-ट्राली डेलनपुर फांटे के पास मिली थी। मामले में महिदपुर निवासी अमित फरक्या की शिकायत पर 80 क्विंटल गेहूं चोरी का प्रकरण दर्ज किया था। और एसपी प्रदीप शर्मा निर्देशन, एएसपी नीतेश भार्गव और सीएसपी ब्रजेश श्रीवास्तव के मार्गदर्शन में टीम बनाकर मामले को ट्रैस करने की जिम्मेदारी दी गई। टीम ने फरियादी, ट्रैक्टर चालक सहित सीसीटीवी फुटेज, साइबर की मदद से मामले को सुलझाया।
Follow the RNI News channel on WhatsApp: https://whatsapp.com/channel/0029VaBPp7rK5cD6XB2X
What's Your Reaction?