चेन्नई-मुंबई इंडिगो की फ्लाइट को बम से उड़ाने की धमकी
इससे पहले देश के कई प्रमुख शहरों में उस समय हड़कंप मच गया था, जब एयरपोर्ट को बम से उड़ाने की धमकी की खबर सामने आई। सूत्रों के मुताबिक, धमकी भरे ई-मेल अलग-अलग एयरपोर्ट्स पर दोपहर करीब 12.40 बजे मिले। मंगलवार को 'एक्सहुम्डयू888' ई-मेल आईडी से मिली धमकियों में देश के कुल 41 हवाई अड्डों को बम से उड़ाने की धमकी दी गई।
मुंबई (आरएनआई) चेन्नई से मुंबई जाने वाली इंडिगो की फ्लाइट को बम की धमकी का संदेश मिला। फ्लाइट रात करीब 10:30 बजे मुंबई में सुरक्षित लैंड हो चुकी है। इंडिगो ने कहा कि चेन्नई से मुंबई जा रही इंडिगो की फ्लाइट 6E 5149 को बम की धमकी मिली थी। मुंबई में उतरने पर चालक दल ने प्रोटोकॉल का पालन किया और विमान को एक आइसोलेशन बे में ले जाया गया। सभी यात्री विमान से सुरक्षित उतर गए हैं। हम सुरक्षा एजेंसियों के साथ काम कर रहे हैं और सभी सुरक्षा जांच पूरी होने के बाद, विमान को वापस टर्मिनल क्षेत्र में उतारा जाएगा।
इससे पहले देश के कई प्रमुख शहरों में उस समय हड़कंप मच गया था, जब एयरपोर्ट को बम से उड़ाने की धमकी की खबर सामने आई। सूत्रों के मुताबिक, धमकी भरे ई-मेल अलग-अलग एयरपोर्ट्स पर दोपहर करीब 12.40 बजे मिले। मंगलवार को 'एक्सहुम्डयू888' ई-मेल आईडी से मिली धमकियों में देश के कुल 41 हवाई अड्डों को बम से उड़ाने की धमकी दी गई। सुरक्षा एजेंसियों ने कई घंटों तक सघन तलाशी अभियान चलाने के बाद धमकियों को अफवाह घोषित कर दिया गया। आधिकारिक सूत्रों ने बताया कि हवाई अड्डों ने बम की धमकी मिलने के बाद आकस्मिक उपाय शुरू कर दिए, जांच की है और संबंधित बम खतरा आकलन समिति की सिफारिशों के बाद टर्मिनलों की तलाशी ली।
इन फर्जी धमकी भरे ई-मेल के पीछे 'केएनआर' नामक एक ऑनलाइन समूह का हाथ होने का संदेह है। उन्होंने बताया कि समूह ने कथित तौर पर एक मई को दिल्ली-एनसीआर के कई स्कूलों को इसी तरह के ई-मेल भेजे थे। हवाई अड्डों को प्राप्त ई-मेल में लगभग एक जैसा संदेश था, 'हैलो, हवाई अड्डे में विस्फोटक छिपाए गए हैं। बम जल्द ही फट जाएंगे। तुम सब मर जाओगे।' सूत्रों ने बताया कि सभी हवाई अड्डों ने इस धमकी को फर्जी बताया और यात्रियों की आवाजाही को यथासंभव निर्बाध रखा गया।
Follow RNI News Channel on WhatsApp: https://whatsapp.com/channel/0029VaBPp7rK5cD6XB2
What's Your Reaction?