चेंबर ऑफ कॉमर्स ने घायल व्यवसायी के इलाज के लिए मुख्यमंत्री को लिखा पत्र

Jun 28, 2024 - 21:35
Jun 28, 2024 - 21:45
 0  7.3k
चेंबर ऑफ कॉमर्स ने घायल व्यवसायी के इलाज के लिए मुख्यमंत्री को लिखा पत्र

घोड़ासहन (पूर्वी चम्पारण) (आरएनआई) अहमद नगर में हिंदुस्तान यूनिलीवर एजेंसी के संचालक गोली से घायल व्यवसायी सुजीत जायसवाल के बेहतर इलाज हेतु चैंबर ऑफ कॉमर्स ने मुख्यमंत्री को पत्र भेजकर मुआवजा की मांग किया है। मुख्यमंत्री को दिए पत्र में चैंबर ऑफ कॉमर्स के अध्यक्ष रंजीत अग्रवाल एवं सचिव संतोष कुमार ने बताया कि  लगातर व्यवसायियों के साथ हो रही अपराधियों द्वारा लूट पाट की घटनाओं को अंजाम देने के क्रम में जानलेवा हमले के कारण कई बार रकम के साथ व्यवसायी की जान चली जाती है। या तो गंभीर रूप से घायल हो जाता है। ऐसी घटनाओं के कारण पीड़ित व्यसायी के कारोबार बंद हो ही जाता है। साथ ही साथ इलाज के लिए आर्थिक कठिनाइयों से जुझना पड़ता है। व्यसायाई के परिवारजनों को गंभीर आर्थिक नुकसान के साथ जान बचाने के लिए इलाज के लिए बड़ी राशि की व्यवस्था करना बहुत कष्टकारी हो है। हम व्यवसायाई एक प्रकार से सरकार के अवैतनिक टैक्स संग्राहक के रूप में कार्य करते है। जैसे व्यवसाय करके जनता से टैक्स लेकर सरकार के पास जामा करते है। व्यवसाय करके न सिर्फ स्वयं लाभान्वित होते है।  अपितु सरकार के राजस्व की वृद्धि में भी इस वर्ग का महत्वपूर्ण योगदान होता है। आवेदन की प्रतिलिपि ढाका विधायक, बिहार चैंबर ऑफ कॉमर्स पटना तथा मोतिहारी चैंबर ऑफ कॉमर्स मोतिहारी को देते पीड़ित व्यवसायी के बेहतर इलाज के लिए तत्काल मुआवजा राशि का प्रावधान किए जाने तथा व्यवसायी की जान बचाने के लिए परिवार जनों का विषम स्थिति में आर्थिक सहयोग का लाभ मिल सके।

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow