चूहों ने किए ओवर ब्रिज में दल्ले, ब्रिज में हुआ बड़ा गड्ढा, बड़ी दुर्घटना की बड़ी आशंका
गड्ढा होने से वन वे हुआ ब्रिज, लगातार बन रही जाम की स्थिति, गड्ढे के आसपास लगाए वेरिगेट्स, संबंधित विभाग नहीं दे रहा ध्यान।
अशोकनगर (आरएनआई) आपने बिहार में बारिश के पानी के साथ बहे ओवर ब्रिज के तो तमाम मामले देखे और सुनें होंगे लेकिन क्या आप इस बात पर यकीन करेंगे कि कोई ओवर ब्रिज चूहों की भेंट चढ़ता नजर आ रहा है। जी हां ये बात सही है दरअसल अशोकनगर का पुराना ओवर ब्रिज चूहों की पसंद बन गया है। और चूहे ब्रिज को लगातार खोखला कर रहे हैं। ब्रिज में एक बड़ा गड्ढा हो गया है जब उस मामले को शहर के लोगों ने सोशल मीडिया पर उठाया तो लोकनिर्माण विभाग ने गड्ढे में पेंचवर्क करवा दिया लेकिन अगले ही दिन पेंच वर्क तो गायब हो ही गया साथ ही गड्ढा भी काफी बड़ा हो गया है। इस मामले में लोकनिर्माण विभाग के ईई का कहना है कि ब्रिज में चूहों ने अपने बिल बना लिए हैं इसके चलते ये हालत निर्मित हो रहे हैं वहीं समय रहते यदि इसे दुरुस्त नहीं किया गया तो बड़ी दुर्घटना घटित हो सकती है।
दरअसल जिला मुख्यालय अशोकनगर का पुराना ओवर ब्रिज इन दिनों काफी चर्चाओं में है। चर्चाओं का कारण ब्रिज में हुआ बड़ा गड्ढा और गड्ढा होने का कारण चूहे बताए जा रहे हैं। एक तरफ जहां गड्ढे के आस पास यातायात विभाग के वेरिगेट्स लगा दिए गए हैं वहीं लोकनिर्माण विभाग के अधिकारी गड्ढा होने का कारण चूहों के बिलों को मान रहे हैं। अधिकारी का कहना है कि ब्रिज के नजदीक ही पुरानी कृषि उपज मंडी है जिसके चलते आसपास चूहों की संख्या अधिक है और चूहों ने ही संभवतः ब्रिज और उसके आसपास अपने बिल बना रखे हैं जिसके चलते ब्रिज के गड्ढे हो रहे हैं और बड़ी दुर्घटना की आशंका बनी हुई है। ब्रिज में हुए गड्ढे के चलते उसके ऊपर ट्रैफिक वन वे सरीखा हो गया है और जाम की स्थिति निर्मित हो रही है। अब देखना होगा कि संबंधित विभाग कब ब्रिज को दुरुस्त करने की जहमत उठाता है।
Follow RNI News Channel on WhatsApp: https://whatsapp.com/channel/0029VaBPp7rK5cD6XB
What's Your Reaction?