चुनावी रण में कांग्रेस ने झोंकी ताकत, प्रियंका गांधी की तेलंगाना में रैली
प्रियंका गांधी मंगलवार को दोपहर 3 बजे देवराकादरा विधानसभा क्षेत्र में पहुंचेंगी और चुनाव अभियान की शुरुआत करेंगी। वह एक महिला सम्मेलन में हिस्सा लेंगी, जिसमें वह 'छह गारंटी' पर संबोधन करेंगी।
तेलंगाना, (आरएनआई) तेलंगाना में चुनाव प्रचार के लिए अन्य पार्टियों की तरह कांग्रेस भी अपनी ताकत झोंक रही है। इसी सिलसिले में यहां प्रियंका गांधी और राहुल गांधी एक बार फिर दौरा करने वाले हैं। 3 नवंबर से नामांकन दाखिल करने की शुरुआत से पहले कांग्रेस नेता प्रियंका गांधी मंगलवार को और राहुल गांधी बुधवार को तेलंगाना में प्रचार करेंगे। वे एक-एक दिन के लिए अविभाजित महबूबनगर जिले को कवर करेंगे।
प्रियंका गांधी मंगलवार को दोपहर 3 बजे देवराकादरा विधानसभा क्षेत्र में पहुंचेंगी और चुनाव अभियान की शुरुआत करेंगी। वह एक महिला सम्मेलन में हिस्सा लेंगी, जिसमें वह 'छह गारंटी' पर संबोधन करेंगी। वह इस बात पर विशेष ध्यान देंगी कि छह गारंटी से महिलाओं को कैसे फायदा होगा। इसके बाद वह कोल्लापुर जाएंगी जहां वह 'पलामुरु प्रजाभेरी' नामक एक सार्वजनिक बैठक को संबोधित करेंगी।
राहुल गांधी बुधवार को दोपहर 3 बजे से कलवाकुर्थी और नागरकुर्नूल में एक-एक सार्वजनिक बैठक को संबोधित करेंगे। बाद में वह शाम 4 बजे जडचेरला में नुक्कड़ सभा करेंगे। वह राहुल गांधी शाम 5 बजे शादनगर रेलवे स्टेशन से शादनगर चौराहे तक पदयात्रा करेंगे और बाद में वहां एक जनसभा को संबोधित करेंगे। चुनाव आयोग द्वारा 9 अक्तूबर को विधानसभा चुनावों की अधिसूचना जारी करने के बाद गांधी परिवार की यह तेलंगाना की दूसरी यात्रा है।
Follow the RNI News channel on WhatsApp: https://whatsapp.com/channel/0029VaBPp7rK5cD6XB2Xp81Z
What's Your Reaction?