चुनावी जीत की बधाई देने वालों से हेमंत सोरेन की अनोखी अपील, बोले- मुझे बुके नहीं किताबें भेंट करें
झारखंड विधानसभा चुनाव में हेमंत सोरेन के नेतृत्व में इंडिया गठबंधन ने अभूतपूर्व दो तिहाई बहुमत प्राप्त किया है। 81 सीटों वाले इस चुनाव में गठबंधन ने 56 सीटें जीतकर दो-तिहाई बहुमत हासिल किया। भाजपा को सिर्फ 24 सीटों से संतोष करना पड़ा। सोरेन 28 नवंबर को मुख्यमंत्री पद की शपथ लेंगे।
![चुनावी जीत की बधाई देने वालों से हेमंत सोरेन की अनोखी अपील, बोले- मुझे बुके नहीं किताबें भेंट करें](https://www.rni.news/uploads/images/202411/image_870x_67440cbdd84e2.jpg)
रांची (आरएनआई) झारखंड विधानसभा चुनाव में जीत दर्ज करने के बाद झामुमो प्रमुख और सीएम हेमंत सोरेन को बधाई देने वालों का तांता लगा हुआ है। उन्होंने बधाई देने वालों से अनोखी अपील की है। हेमंत सोरेन ने कहा कि मुझे बधाई देने आने वाले बुके नहीं किताबें भेंट करें।
पूरे देश से मिल रही शुभकामनाओं के लिए सभी का हृदय से धन्यवाद।
2019 की तरह पुनः सभी से अनुरोध करूंगा कि अगर आप मुझसे मिलने आ रहे हैं तो "बुके" की जगह "बुक" अर्थात किताब दें।
उन्होंने एक्स पर पोस्ट में लिखा कि देश भर से मुझे मिल रही शुभकामनाओं के लिए मैं सभी का तहे दिल से शुक्रिया अदा करता हूं। 2019 की तरह मैं सभी से अनुरोध करूंगा कि अगर आप मुझसे मिलने आ रहे हैं, तो गुलदस्ते के बजाय मुझे किताब दें। उन्होंने कहा कि जब मैं जेल में था, तो मुझे आप सभी द्वारा उपहार में दी गई पुस्तकों को पढ़ने के लिए बहुत समय मिला। इसके लिए सभी का धन्यवाद। 2019 में चुनाव जीतने के बाद भी हेमंत सोरेन ने कहा था कि बुरा लगता है जब वह फूलों की देखभाल नहीं कर पाते हैं।
झारखंड विधानसभा चुनाव में हेमंत सोरेन के नेतृत्व में इंडिया गठबंधन ने अभूतपूर्व दो तिहाई बहुमत प्राप्त किया है। 81 सीटों वाले इस चुनाव में गठबंधन ने 56 सीटें जीतकर दो-तिहाई बहुमत हासिल किया। भाजपा को सिर्फ 24 सीटों से संतोष करना पड़ा।
सोरेन 28 नवंबर को मुख्यमंत्री पद की शपथ लेंगे और तब तक वह कार्यवाहक सीएम रहेंगे। रविवार को उन्होंने राज्यपाल संतोष गंगवार से मिलकर मुख्यमंत्री पद से इस्तीफा दिया। साथ ही नई सरकार के गठन के लिए विधायकों का समर्थन पत्र सौंपा। इससे पहले इंडिया गठबंधन के विधायकों की बैठक में हेमंत सोरेन को विधानसभा सदन का नेता चुना गया।
Follow RNI News Channel on WhatsApp: https://whatsapp.com/channel/0029VaBPp7rK5cD6XB2
What's Your Reaction?
![like](https://www.rni.news/assets/img/reactions/like.png)
![dislike](https://www.rni.news/assets/img/reactions/dislike.png)
![love](https://www.rni.news/assets/img/reactions/love.png)
![funny](https://www.rni.news/assets/img/reactions/funny.png)
![angry](https://www.rni.news/assets/img/reactions/angry.png)
![sad](https://www.rni.news/assets/img/reactions/sad.png)
![wow](https://www.rni.news/assets/img/reactions/wow.png)