'चुनाव नतीजे उमर की जीत, मोदी को झटका', पाकिस्तानी मीडिया ने की नेकां-कांग्रेस गठबंधन की तारीफ
पाकिस्तान की मीडिया में कश्मीर के चुनाव पर छपी खबरों में नेशनल कॉन्फ्रेंस की जीत और उमर अब्दुल्ला के सीएम बनने को प्रमुखता दी गई। अधिकतर मीडिया हाउस ने कश्मीर चुनाव में नरेंद्र मोदी को झटका और नेकां-कांग्रेस गठबंधन की तारीफ की है।
नई दिल्ली (आरएनआई) जम्मू-कश्मीर विधानसभा चुनाव के नतीजों पर न सिर्फ भारत बल्कि पड़ोसी देश पाकिस्तान की भी नजरें थीं। पाकिस्तान की मीडिया में कश्मीर के चुनाव पर छपी खबरों में नेशनल कॉन्फ्रेंस की जीत और उमर अब्दुल्ला के सीएम बनने को प्रमुखता दी गई। अधिकतर मीडिया हाउस ने कश्मीर चुनाव में नरेंद्र मोदी को झटका और नेकां-कांग्रेस गठबंधन की तारीफ की है।
पाकिस्तान के प्रमुख अखबार डॉन ने अपनी रिपोर्ट में शीर्षक लगाया, भाजपा को हराया, उमर अब्दुल्ला करेंगे जम्मू-कश्मीर की नुमाइंदगी। अखबार लिखता है कि उमर अब्दुल्ला दोबारा सत्ता संभालने जा रहे हैं, क्योंकि उनकी पार्टी ने चुनाव में बहुमत का आंकड़ा पा लिया है। नेशनल कॉन्फ्रेंस ने 2014 के बाद के पहले चुनाव में जोरदार जीत हासिल की। अखबार ने लिखा, नरेंद्र मोदी के नेतृत्व वाली भाजपा को भी 29 सीटें मिली हैं, जो अब तक का उसका सबसे अच्छा प्रदर्शन है, लेकिन सत्ता पाने का मंसूबा अधूरा रह गया।
एक अन्य अखबार दी नेशन ने शीर्षक लगाया, जम्मू-कश्मीर का फैसला-हिंदू राष्ट्रवादी पार्टी की निर्णायक हार...। अखबार आगे लिखता है कि आम चुनावों में मिले झटके के बाद हिंदू राष्ट्रवादी भारतीय जनता पार्टी को जम्मू-कश्मीर के चुनाव में हार का सामना करना पड़ा है। चुनाव के नतीजे ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की पकड़ कमजोर कर दिया और कांग्रेस के पुनरुत्थान को दिखाया है। राज्य का विशेष दर्जा हटाने के बाद यहां हुए पहले चुनाव में स्थानीय नेशनल कॉन्फ्रेंस पार्टी और कांग्रेस को शानदार जीत मिली है। यह परिणाम जम्मू-कश्मीर के लोगों की स्थायी भावना को दर्शाता है।
प्रमुख डेली उर्दू अखबार दी जंग ने लिखा, जम्मू-कश्मीर में कांग्रेस गठबंधन की फतह...। अखबार आगे लिखता है कि राज्य का दर्जा खत्म किए जाने के बाद जम्मू-कश्मीर में 10 साल बाद चुनाव हुए। स्थानीय पार्टी नेशनल कॉन्फ्रेंस ने कांग्रेस के साथ बहुमत हासिल करने में कामयाबी हासिल की। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की नेतृत्व वाली पार्टी भाजपा को जनता ने नकार दिया। रिकॉर्ड देखे तो हिंदू पार्टी ने पिछले चुनाव से बेहतर प्रदर्शन किया है, लेकिन यह नाकाफी साबित रहा।
जम्मू-कश्मीर में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की भारतीय जनता पार्टी को झटका लगा है। कांग्रेस और नेशनल कॉन्फ्रेंस गठबंधन ने चुनाव जीता है। लोगों ने भगवा पार्टी के सरकार बनाने के ख्वाब को पूरा नहीं होने दिया। इसी तरह एक और प्रमुख चैनल जीयो टीवी ने कहा कि 370 रद्द किए जाने के बाद जम्मू-कश्मीर को पहली सरकार मिल गई है। नेशनल कॉन्फ्रेंस और कांग्रेस को जीत मिली है। बीते दस साल से कश्मीर में राज्यपाल का शासन है। अब राज्य में चुने हुए प्रतिनिधि काम करेंगे। उम्मीद है कि उमर अब्दुल्ला की सरकार लोगों के लिए बेहतर काम करेगी।
पाकिस्तान के यूट्यूबर आरजू काजमी से बातचीत में पत्रकार साजिद तरार ने कहा कि कश्मीर में घाटी और जम्मू क्षेत्र के नतीजों में फर्क है। घाटी में नेशनल कॉन्फ्रेंस तो जम्मू में भाजपा बढ़त पर रही है। ऐसे में हो सकता है कि केंद्र की भाजपा सरकार अब कश्मीर के लिए फंड जारी न करे। साजिद तरार ने कहा कि ऐसा लगता है कि मोदी सरकार अपनी विकास योजनाएं जम्मू तक सीमित कर सकती है। इसका दूसरा पहलू भी है। ये भी हो सकता है कि भाजपा घाटी में काम करना जारी रखे ताकि आने वाले चुनाव में वह वहां अपने पैर जमा सके।
Follow RNI News Channel on WhatsApp: https://whatsapp.com/channel/0029VaBPp7rK5cD6XB
What's Your Reaction?