चारे/घास, भूसा, ज्वार के बंडल, प्याज/धान के डंठल एवं पशुओं के द्वारा खाये जाने वाले अन्य किस्म के चारे को जिले के बाहर निर्यात करने पर लगाया प्रतिबंध  

Apr 2, 2025 - 23:29
Apr 2, 2025 - 23:31
 0  54
चारे/घास, भूसा, ज्वार के बंडल, प्याज/धान के डंठल एवं पशुओं के द्वारा खाये जाने वाले अन्य किस्म के चारे को जिले के बाहर निर्यात करने पर लगाया प्रतिबंध  
गुना (आरएनआई) कलेक्टर एवं जिला मजिस्ट्रेट किशोर कुमार कन्याल ने पशुओं के आहार के रूप में उपयोग में आने वाले समस्त प्रकार के चारे/घास, भूसा, ज्वार के बंडल, प्याज/धान के डंठल एवं पशुओं के द्वारा खाये जाने वाले अन्य किस्म के चारे पर जिला गुना की राजस्व सीमा के बाहर निर्यात पर भारतीय नागरिक सुरक्षा संहिता 2023 की धारा 163 एवं म0प्र० चारा (निर्यात नियंत्रण) आदेश 2000 में निहित प्रावधानों के अन्तर्गत प्रदत्त शक्तियों का प्रयोग करते हुये प्रतिबंधात्‍मक आदेश जारी किये गये हैं। 
जारी आदेशनुसार कोई भी कृषक, व्यापारी व्यक्ति, निर्यात किसी भी प्रकार के पशुचारे का किसी भी वाहन, मोटर रेल एवं अन्य साधन से जिले के बाहर अपर जिला मजिस्ट्रेट गुना की अनुज्ञा-पत्र के बिना निर्यात एवं परिवहन नहीं करेगा। शासकीय उपयोग के लिये भूसा एवं पशुचारे का परिवहन संबंधित अनुविभागीय अधिकारी (राजस्व) की अनुमति से किया जावेगा। अन्य जिले/राज्य से दूसरे जिले/राज्य में निर्यात होने वाले भूसा/चारा जोकि गुना जिले की सार्वजनिक सड़को से होकर निकलगें उन वाहनों पर अनुज्ञा-पत्र की आवश्यकता नहीं होगी।  प्रायः देखने में आया है कि वाहनों में अधिक मात्रा में भूसा भर कर परिवहन किया जाता है, तथा उक्त वाहन के पलटने एवं दुर्घटना होने की संभावना बनी रहती है। वाहनों को क्षमता से अधिक मात्रा में भरने एवं भारी लदान (ओवरलोड) परिवहन करने पर प्रतिबंध किया गया है।
जारी आदेश संहिता की धारा 163 (2) के अन्तर्गत एकपक्षीय पारित किया जा गया है । पुलिस अधीक्षक गुना, मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत गुना, समस्त नगर पालिका अधिकारी एवं समस्त मुख्य कार्यपालन अधिकारी जनपद पंचायत गुना को निर्देशित किया गया हैं कि यह उक्तादेश का प्रचार-प्रसार विभागीय संसाधनों से कराना सुनिश्चित करें। आदेश का उल्लंघन करने की दशा में संबंधित के विरुद्ध भारतीय न्याय संहिता 2023 की धारा 223, तथा अन्य अधिनियमों के अन्तर्गत दण्डात्मक कार्यवाही की जायेगी। आदेश तत्काल प्रभाव लागू होकर से 31 मई 2025 तक की अवधि के लिए प्रभावशील रहेगा।
Follow RNI News Channel on WhatsApp: https://whatsapp.com/channel/0029VaBPp7rK5cD6X

What's Your Reaction?

Like Like 0
Dislike Dislike 0
Love Love 0
Funny Funny 0
Angry Angry 0
Sad Sad 0
Wow Wow 0