चाचौड़ा बीनागंज नगर परिषद अध्यक्ष प्रतिनिधि के मकान की दीवार गिरी
मोटरसाइकिल दबकर हुई चकनाचूर, महेश नामक युवक को आई चोट
चाचौड़ा-गुना। चाचौड़ा बीनागंज नगर परिषद की अध्यक्ष प्रतिनिधि प्रदीप नाटाणी की वार्ड क्रमांक 10 के खटीक मोहल्ले मे स्थित मकान की अचानक से गिरी दीवार जिसके चलते दीवार के मलबे मे दबकर मोटरसाइकिल पूरी तरीके से हुई चकनाचूर।
मौके पर उपस्थित लोगो के द्वारा मिली जानकारी के अनुसार हम आपको बता दें कि महेश बंशकार नामक युवक की मोटरसाइकिल दीवार गिरने के चलते उसमे दबकर पूरी तरीके से चकनाचूर हो गई और जब महेश बंशकार ने अध्यक्ष प्रतिनिधि प्रदीप नाटाणी उर्फ भल्लू को कॉल कर कर सारी जानकारी से अवगत कराया। तो अध्यक्ष प्रतिनिधि ने जवाब दिया कि दीवार गिर गई तो उसमे मे क्या कर सकता हूं। वही महेश बंशकार ने आगे जानकारी देते हुए बताया कि वार्ड क्रमांक 10 खटीक मोहल्ले मे नगर परिषद अध्यक्ष प्रतिनिधि प्रदीप नाटाणी का मकान स्थित है जो कि बारिश मे अचानक से मकान की दीवार गिर गई जो कि महेश बंशकार नामक युवक की मोटरसाइकिल पर गिरी। जिसके चलते मोटरसाइकिल क्षतिग्रस्त हो गई और महेश वंशकार को मामूली सी चोट भी आई।
जिसको लेकर महेश ने चाचौड़ा पुलिस थाने में आवेदन देकर प्रदीप नाटाणी के विरुद्ध शिकायत दर्ज कराई।
What's Your Reaction?






