चलो पढ़े आगे बढ़े 'स्कूल चलें हम' अभियान-2025: स्कूल चलें हम अभियान के दूसरे दिवस “भविष्य से भेंट’’ कार्यक्रम हुआ संपन्न

गुना (आरएनआई) राज्य स्तरीय प्रवेशोत्सव कार्यक्रम के दूसरे दिवस स्कूल चलें हम अभियान के दूसरे दिवस “भविष्य से भेंट’’ कार्यक्रम सी एम राइस स्कूल गुना में संपन्न हुआ। कार्यक्रम में गुना कलेक्टर किशोर कुमार कन्याल ने छात्र छात्राओं को संबोधित कर उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की। उन्होंने छात्रों से कहा कि हमारा प्रदर्शन सबसे श्रेष्ठ से श्रेष्ठ हो हमको क्या करना हे और कैसे करना हे। उन्होंने कहा कि हमारा विद्यालय में उपस्थिति 100 प्रतिशत रहेगी तो निश्चित मानिए कि सफलता आपके कदम चूमेगी। इस अवसर पर गुना पुलिस अधीक्षक संजीव कुमार सिंहा, विकास जैन नखराली सहित जिला शिक्षा अधिकारी सी.एस. सिसोदिया, डीपीसी ऋषि कुमार शर्मा, विद्यालय प्राचार्य आशीष टांटिया, उप संचालक कृषि अशोक उपाध्याय मंचासीन रहे। कार्यक्रम को विकास जैन एवं शिक्षा अधिकारी सिसोदिया ने संबोधित कर भविष्य से भेंट कार्यक्रम पर विस्तार से चर्चा की ओर छात्र छात्राओं के उज्वल भविष्य की कामना करते हुए सफलता के मंत्र दिए। कार्यक्रम का संचालन गिरजेश स्वामी ने किया आभार रेणुका श्रीवास्तव ने माना। इस अवसर पर छात्र छात्राओं के साथ उनके अभिभावक बड़ी संख्या में उपस्थित रहे। विद्यालय के देवेंद्र शर्मा, महेश अग्रवाल, राजेंद्र योगी, बंटी बैरागी, प्रियंका आमेटा, गुंजन तिवारी, अनुराधा गुर्जर, दीप्ति परिहार, निधि चौरसिया, माया कुशवाह, मनोज रजक, दीपक यादव, मनोज रजक, दिनेश शर्मा, दिनेश मिश्रा, अतुल शर्मा सहित विद्यालय स्टाफ उपस्थित रहे। कार्यक्रम का शुभारंभ स्वागत गीत एवं सरस्वती पूजन के साथ किया गया। इसी के साथ ही विद्यालय की छात्रा काम्या शाहू ने मनमोहक कत्थक नृत्य की प्रस्तुति से सभी का मन मोह लिया जिसको कलेक्टर श्री कान्याल द्वारा सराहा गया। तत्पश्चात भविष्य से भेंट कार्यक्रम अंतर्गत प्रतिभाशाली छात्र छात्राओं को पुरस्कार एवं प्रमाण पत्र वितरण किए गए। गुना कलेक्टर श्री कान्याल ने विकसित भारत 2024 की अवधारणा को विस्तार पूर्वक रखते हुए बच्चों से विकसित भारत बनाने में उनके महत्पूर्ण योगदान की अपील की ओर कहा कि वह पूर्ण मनोयोग से भविष्य की योजनाएं बनाएं और अच्छे से क्रियान्वयन करे। कार्यक्रम में शिक्षा अधिकारी श्री सिसोदिया ने कहा कि "स्कूल चलें हम अभियान" के अंतर्गत 3 अप्रैल को शाला स्तर पर पालकों के साथ बैठक एवं सांस्कृतिक एवं खेल-कूद की गतिविधियाँ आयोजित की जायेंगी। इसका उद्देश्य पालकों का विद्यालय से जुड़ाव करना है।
Follow RNI News Channel on WhatsApp: https://whatsapp.com/channel/0029VaBPp7rK5cD6X
What's Your Reaction?






