चलती ट्रेन के नीचे आने वाला था यात्री, RPF के मुस्तैद जवान ने दौड़कर बचा ली जान
ट्रेन के नीचे जाते एक रेल यात्री को दौड़कर खींचते हुए उसकी जान बचाई है। घायल नारायण प्रसाद ने बताया कि वह निजी कारणों से जबलपुर जा रहे थे, लेकिन उनके साथ यह रेल हादसा हो गया। उन्हें वक्त रहते आरपीएफ के अधिकारी ने बचा लिया और इलाज के लिए कटनी जिला अस्पताल ले गए।
कटनी (आरएनआई) कटनी आरपीएफ के जाबाज जवान ने ट्रेन के नीचे जाते एक रेल यात्री को दौड़कर खींचते हुए उसकी जान बचाई है। पूरा मामला कटनी जिले का बताया गया जहां कटनी मुड़वारा स्टेशन से जबलपुर की ओर जा रहे स्पेशल ट्रेन क्रमांक 11450 में चढ़ते वक्त रंगनाथ थाना क्षेत्र के भट्टा मोहल्ला निवासी नारायण प्रसाद पटेल का पैर पायदान में रखते हुए फिसल गया, तभी ऑनड्यूटी आरपीएफ के जाबाज सहायक उपनिरीक्षक की नजर उन पर पड़ गई और उन्होंने तत्काल दौड़कर रेल यात्री का हाथ पकड़कर प्लेटफॉर्म की ओर खींच लिया।
ट्रेन में सवार अन्य यात्रियों ने चेन भी खींच दी थी, जिसके बाद उन्हें सुरक्षित बाहर निकाल लिया गया। मुड़वारा आरपीएफ प्रभारी सौरभ माहोर ने मामले की जानकारी देते हुए बताया की मुड़वारा स्टेशन के प्लेटफार्म नंबर 4 पर चलती हुई ट्रेन क्रमांक 11450 पर चढ़ते वक्त पैर लड़खड़ा गया और वह सीधे प्लेटफॉर्म और रेलगाड़ी के बीच जा घुसे वो तो गनीमत रही कि ड्यूटी में तैनात आरपीएफ के सहायक उपनिरीक्षक ज्ञानेद्र गौतम की नजर उन पर पड़ गई।
उन्होंने मुस्तैदी से दौड़कर 42 वर्षीय नारायण प्रसाद पटेल की हाथ खींच लिया और तत्काल वॉकी-टॉकी से ट्रेन के गार्ड से संपर्क करते हुए मामले से अवगत करवाया। हालांकि इसी दौरान अन्य यात्रियों ने भी चैन पुलिंग कर दिया था, जिसके बाद ट्रेन रुकी और घायल को बाहर निकाला गया है।
Follow RNI News Channel on WhatsApp: https://whatsapp.com/channel/0029VaBPp7rK5cD6XB2
What's Your Reaction?