घोड़ासहन स्टेशन पर द बर्निंग ट्रेन होने से बची रक्सौल लोकमान्य तिलक एक्सप्रेस

द बर्निंग ट्रेन होने से बची रक्सौल लोकमान्य तिलक एक्सप्रेस जरनेटर यान बोगी से अचानक निकला तेज़ धुंआ।

Jul 8, 2024 - 21:22
Jul 8, 2024 - 21:34
 0  27.8k
घोड़ासहन स्टेशन पर द बर्निंग ट्रेन होने से बची रक्सौल लोकमान्य तिलक एक्सप्रेस
ट्रेन की बोगी से निकलता धुंआ...

घोड़ासहन (मोतिहारी) (आरएनआई) रक्सौल से लोकमान्यतिलक टर्मिलन जा रही 15547 सुपरफास्ट एक्सप्रेस घोड़ासहन स्टेशन पर द बर्निंग ट्रेन बनने से बच गयी.उक्त ट्रेन रक्सौल से अपने निर्धारित समय से खुली थी. घोड़ासहन स्टेशन पर पहुचते पहुचते ट्रेन के सबसे पिछले बोगी जरनेटर यान से अचानक से तेज धुंआ निकले लगा तेज़ धुंआ को देख कर गार्ड ने ट्रेन के खुलने पर पुनः रोककर स्टेशन को सूचना किया. स्टेशन के कर्मी एवं गार्ड ने मिलकर उक्त बोगी का अवलोकन किया. रेलकर्मियों ने अग्निशामक यंत्र एवं पानी के सहारे स्थिति पर किसी तरह कन्ट्रोल किया. तब जाकर धुंआ निकाला कम हो गया.पुनः ट्रेन को आगे के लिए रवाना किया गया.इस दौरान स्टेशन पर ट्रेन करीब 25 मिनट तक खड़ी रही. मुम्बई जाने वाले यात्री गर्मी के दिन में परेशान दिखे.मौके पर आरपीएफ एवं जीआरपी के कर्मी भी तैनात रहे।

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow