घोटाले, घोटाले, घोटाले! आखिर कब लगेगी इन घोटालों पर लगाम?

Apr 7, 2023 - 23:45
 0  972
शाहजहांपुर-सबका साथ सबका विकास सबका विश्वास के नारे के साथ सत्ता पर काबिज होने वाली भाजपा सरकार के कारिंदे शासकीय धन को खलास गरीब जनता को हताश करते हुए अपनी भूखी तिजोरियों की भूख मिटाने पर जुटे हुए हैं कहीं समाज कल्याण विभाग में बृद्व व विधवा पेंशन को हड़प कर घोटाला कहीं डूडा द्वारा आवास योजना में पात्रों को छोड़ धनाढ्य अपात्रों को लाल हरे नोटों की तुला पर बैठकर खुलेआम शासकीय धन को लूटा जा रहा है अस्पतालों में दवाई घोटाला खाद्य विभाग में गेहूं खरीद धान खरीद में घोटाला कर किसानों के हकों पर खुलेआम डाका लोक निर्माण विभाग में फर्जी टेंडर घोटाला गुणवत्ता हीन सड़क निर्माण घोटाला सिंचाई विभाग में बिना काम कराए ही शासकीय धन का बंदरबांट कर घोटाला विकास विभाग में गरीब की झोपड़ियों को नजरअंदाज कर गांव के धनाड्य लोगों को आवास आवंटन घोटाला मत्स्य विभाग में सूखे तालाबों में मछली पालन दर्शा कर घोटाला कहां तक गिनाया जाए सरकार की ऐसी कौन सी योजना है और कौन सा ऐसा विभाग है जिसमें घोटाला नहीं है और अधिकारी आंखों पर पट्टी बांधे नहीं बैठे हैं चारों ओर घोटाला ही घोटाला है मेरी समझ से घोटालों को रोक पाना सरकार के बस की बात नहीं है क्योंकि एक पुरानी कहावत है जो छिनरा वह डोली के संग घोटाला करने वाले और जांच करने वाले है तो मौसेरे भाई ही फिर आखिर किसी भी घोटाले की जांच या दंड कैसे निश्चित हो सकता है आज तक जितने भी घोटाले हुए हैं उनमें अधिकांश कालांतर में ठंडे बस्ते में ही समा गए कुछ चंद चर्चित मामले ही ऐसे रहे जिनमें दोषियों को दंड मिल पाया शाहजहांपुर जनपद में भी समाज कल्याण विभाग एकमात्र विभाग नहीं है जहां घोटाला हुआ है विकास विभाग से लेकर स्वास्थ्य लोक निर्माण सिंचाई खाद्य प्रोवेशन कृषि डूडा आदि तमाम विभाग हैं जिन पर अगर गंभीरता पूर्वक नजर डाली जाए और ईमानदारी के साथ जांच की जाए तो करोड़ों के घोटालों का जखीरा खुलकर सामने आ जाएगा लेकिन यह जहमत उठाएगा कौन जब घोटालों का खुलासा करने वाले पत्रकारों पर ही फर्जी मुकदमे लादकर घोटाले बाजों को संरक्षण देने का काम शासन-प्रशासन करने लगता है तब यह कैसे उम्मीद की जाए घोटालों का यह अंतहीन सिलसिला कभी समाप्त हो पाएगा?

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow