घोटाले का नवाचार
शिवपुरी। जिले की जनपद और पोहरी जनपद में जिंदा लोगों को मृत बताकर संबल योजना में राशि निकाल ली गई है। संबल योजना से मृत्यु पर सरकार 4 लाख रुपए देती है। ऐसे में जिंदा लोगों के मृत बताकर 4 करोड़ 44 लाख रुपए निकाल लिए गए। ऐसे केसों की संख्या करीब 111 बताई जा रही है। शिवपुरी की फिजिकल थाना पुलिस में इसकी FIR भी दर्ज है। शिवपुरी जनपद के तत्कालीन सीईओ गगन के कार्यकाल का ये मामला है।
पिछली बार जब मुख्यमंत्री शिवपुरी गए थे तब एक पीडि़त हरिओम शर्मा ने मुख्यमंत्री के सामने उपस्थित होकर शिकायत करने की तैयारी कर ली थी। लेकिन सूचना मिलते ही पुलिस ने पीडि़त को थाने में नजरबंद करके रखा था। शिवपुरी जिला प्रशासन गुप्त तौर पर इस घोटाले की जांच करा रहा है। एक पंचायत में इसकी सत्यता की पड़ताल करने के लिए जिला पंचायत सीईओ उमराव सिंह मरावी कल खुद गांव गए थे।
What's Your Reaction?