घुमंतू समाज के सम्मेलन में सम्मिलित हुए समाज जन

गुना (आरएनआई) घुमंतू समाज का विराट सामाजिक सम्मेलन 9 मार्च रविवार को जलसा गार्डन गुना में आयोजित किया गया। जिसमें मुख्य अतिथि के रूप में घुमंतू समाज के अखिल भारतीय अधिकारी दुर्गा दास व्यास, राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के प्रांत सह कार्यवाह संतोष मीणा, मप्र शासन मंत्री श्रीमती कृष्णा गौर विमुक्त घुमंतू अर्द्ध घुमंतू कल्याण विभाग, राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के विभाग संघ चालक अशोक सिंह कुशवाह, घुमंतू समाज मध्य भारत प्रांत प्रमुख लखन विश्वकर्मा, गुना कलेक्टर किशोर कुमार कन्याल, पुलिस अधीक्षक संजीव सिंहा सहित घुमंतू समाज के प्रमुख मंचासीन रहे।
कार्यक्रम का शुभारंभ मंचासीन अतिथियों द्वारा भारत माता के चित्र पर माल्यार्पण कर आरंभ किया गया। प्रांत प्रमुख श्री विश्वकर्मा ने कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कहा कि घुमंतू समाज को समाज की मुख्यधारा से जोड़ना एवं शासन की जनकल्याण कारी योजनाओं का लाभ मिले एवं यह समाज शिक्षा, स्वास्थ, स्वरोजगार, सामाजिक सम्मान मिले इस उद्देश्य से गुना जिले में घुमंतू समाज का सामाजिक सम्मेलन आयोजन किया गया हे। मिडिया प्रभारी विकास जैन नखराली ने बताया कि कार्यक्रम का संचालन विभाग सह संयोजक गिरधारी लाल सेन ने किया ओर अन्य वक्ताओं ने संबोधित कर घुमंतू समाज के विकास की बात कही। कार्यक्रम पश्चात घुमंतू समाज का चल समारोह नगर के प्रमुख मार्गों से निकाला जाएगा। यह चलसमारोह जलसा गार्डन से दोपहर 2 बजे से आरंभ होकर, हनुमान चौराहा, हाट रोड, निचला बाजार, सदर बाजार, सुगन चौराहा होते जयस्तंभ चौराहा पहुंचेगा ओर जयस्तंभ चौराहा पर भारत माता की आरती पश्चात चल समारोह का ए वी रोड होते हुए कार्यक्रम स्थल जलसा गार्डन पहुंचकर समापन किया जाएगा। इस चल समारोह में घुमंतू सामाज जन पारंपरिक वेशभूषा और ऊंट, घोड़ा गाड़ी पर निकलेंगे साथ ही उनकी संस्कृति और लोक कलाओं का प्रदर्शन भी किया जाएगा।
Follow RNI News Channel on WhatsApp: https://whatsapp.com/channel/0029VaBPp7rK5cD6X
What's Your Reaction?






