घर से लापता दो बहनों को पुलिस ने किया बरामद

Oct 25, 2023 - 21:03
 0  513

हाथरस-25 अक्टूबर। थाना मुरसान पुलिस द्वारा थाना क्षेत्रान्तर्गत 2 अपह्रत बालिकाओं को सकुशल बरामद कर परिजनों के सुपुर्द किया गया है।  
पुलिस के मुताबिक गत 15 अक्टूबर को थाना पर एक गांव के एक व्यक्ति द्वारा सूचना दी गयी कि गत 14 अक्टूबर को  रात्रि करीब 10 बजे परिवार के लोग सो रहे थे तभी अज्ञात व्यक्ति उनकी की 2 पुत्री(उम्र करीब 20 वर्ष व 16 वर्ष) को बहला फुसला कर ले गया है। जिनके पास घर के जेवर व रूपये भी हैं। सभी सम्भावित स्थानों पर तलाश कर लिया गया है लेकिन कोई पता नही चला है । घटना के संबंध में पीडित की तहरीर के आधार पर थाना मुरसान पर धारा 363, 366 भादवि मुकदमा पंजीकृत किया गया।
पुलिस अधीक्षक देवेश कुमार पाण्डेय द्वारा घटना को अत्यंत गम्भीरता से लेते हुए अपह्रत बालिकाओं की शीघ्र सकुशल बरामदगी हेतु अपर पुलिस अधीक्षक के निर्देशन में तथा क्षेत्राधिकारी सादाबाद के नेतृत्व में टीमों का गठन किया गया तथा एसओजी टीम व सर्विलांस टीम को भी लगाया गया। जिसके क्रम में टीमों के कठिन परिश्रम व अथक प्रयासोपरान्त तथा धरातलीय साक्ष्य, सर्विलांस सेल की टेक्निकल इंटेलिजेन्स आदि लाभप्रद मुखबिरान की सूचनाओं के संकलन की मदद से थाना मुरसान पुलिस द्वारा दोनों अपह्रत बालिकाओं को जनपद बुलन्दशहर से सकुशल बरामद करने में महत्वपूर्ण सफलता प्राप्त की है । परिवारीजन द्वारा बताया गया कि बालिकाएं घर से रुपये व जेवर अपने साथ ले गई थी जिन्हें मय 1 लाख 32 हजार 950 रूपये व जेवर के सकुशल बरामद कर लिया है। पुलिस द्वारा अपह्रत बालिकाओं का मेडीकल परीक्षण कराकर परिजनों के सुपुर्द किया गया।
पुलिस के मुताबिक अपह्रत बालिकाओं द्वारा प्राथमिक पूछताछ में बताया गया कि वह परिजनों की डांट से नाराज होकर घर से जनपद बुलन्दशहर चली गई थी। पुलिस द्वारा मामले में अग्रेतर विधिपूर्ण कार्यवाही की जा रही है।    
बरामदगी करने वाली पुलिस टीम में थानाध्यक्ष योगेश सिंह, एसआई रमेश चन्द्र, सिपाही सोनवीर सिंह, राहुल बालियान, महिला सिपाही रेखा शर्मा, सिपाही पवन कुमार शर्मा सर्विंलांस सेल शामिल थे।

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow