घर से फोटोकॉपी कराने गए विजय गायकवाड़ थे हादसे के पहले शिकार; घरवालों से कहे थे ये आखिरी शब्द
मुंबई के कुर्ला में बेकाबू बेस्ट बस के रौंदने से कुल सात लोगों की मौत हो चुकी है। वहीं इस हादसे में 40 से ज्यादा लोग घायल हैं, जिनमें से कई का भाभा अस्पताल में इलाज किया जा रहा है। वहीं एक चश्मदीद ने बताया कि बस ने सबसे पहले किस शख्स को टक्कर मारी थी। जिसके परिजनों ने बताया कि वो घर से फोटोकॉपी कराने के लिए निकले थे।
मुंबई (आरएनआई) बीती रात मुंबई के कुर्ला में एक बेकाबू बेस्ट बस ने सात लोगों की जान ले ली और 40 से ज्यादा लोगों को जख्मी कर दिया। वहीं इस हादसे के पहले शिकार शख्स ने भी अस्पताल में इलाज से पहले दम तोड़ दिया। 70 वर्षीय सेवानिवृत्त रेलवे कर्मचारी विजय गायकवाड़ ने अपने परिवार के सदस्यों से कहा कि वह कुछ दस्तावेजों की फोटोकॉपी लेने के लिए घर से बाहर जा रहे हैं। ये उनकी तरफ से अपने परिवार से कहे गए अंतिम शब्द थे।
विजय गायकवाड़ की हाल ही में घुटने की रिप्लेसमेंट सर्जरी हुई थी वो ज्यादा चल-फिर पाने में असमर्थ थे। विजय गायकवाड़ कुर्ला (पश्चिम) के ब्राह्मणवाड़ी इलाके में रहते थे, जो उस जगह के करीब है, जहां ये भीषण बस हादसा हुआ था, जिसमें 42 अन्य लोग घायल हुए हैं। बीती सोमवार रात को कुर्ला (पश्चिम) में एसजी बारवे रोड पर बृहन्मुंबई इलेक्ट्रिक सप्लाई एंड ट्रांसपोर्ट (BEST) बस ने पैदल यात्रियों और वाहनों को टक्कर मार दी थी। यह घटना रात करीब 9.30 बजे भीड़भाड़ वाले इलाके में हुई, जब ड्राइवर ने इलेक्ट्रिक बस पर से नियंत्रण खो दिया।
इस घटना के गवाह एक दुकानदार ने बताया कि, विजय गायकवाड़ सबसे पहले व्यक्ति थे, जिन्हें बेस्ट बस ने टक्कर मारी, उसके बाद बस ने अन्य लोगों को टक्कर मारी। मृतक के परिवार के सदस्यों के अनुसार, वह रेलवे में वरिष्ठ तकनीशियन के रूप में काम करते थे और करीब 10 साल पहले सेवानिवृत्त हुए थे। अब उनके परिवार में उनकी पत्नी प्रमिला, बेटा तुषार और बेटी दर्शना हैं। घटना के दिन, उन्होंने अपने परिवार के सदस्यों से कहा कि वे कुछ दस्तावेजों की फोटोकॉपी लेने के लिए बाहर पास की एक दुकान पर जा रहे हैं। लेकिन बाद में उनकी पत्नी को उनके नंबर से एक कॉल आया, जिसमें कॉल करने वाले व्यक्ति ने उन्हें भाभा अस्पताल आने के लिए कहा, क्योंकि उनके पति को वहां भर्ती कराया गया था।
इसके बाद जब परिवार के सदस्य अस्पताल पहुंचे, तब उन्हें घटना के बारे में बताया गया। विजय गायकवाड़ ने इलाज के दौरान जल्द ही दम तोड़ दिया। घटना के बाद गायकवाड़ को अस्पताल ले जाने वाले एक दुकानदार ने कहा कि बस ने पहले उन्हें टक्कर मारी और बाद में अन्य पैदल यात्रियों, वाहनों और रेहड़ी-पटरी वालों को टक्कर मारी। फिलहाल, इस हादसे में पुलिस ने बेस्ट बस के चालक संजय मोरे को गैर इरादतन हत्या और गैर इरादतन हत्या के प्रयास के आरोप में गिरफ्तार किया है। उसे मजिस्ट्रेट की अदालत में पेश किया गया, जिसने उसे 21 दिसंबर तक पुलिस हिरासत में भेज दिया।
Follow RNI News Channel on WhatsApp: https://whatsapp.com/channel/0029VaBPp7rK5cD6XB2
What's Your Reaction?