घर बैठे ऑनलाइन प्राप्त कर सकते है खतियान और कागजात, ऐसे करें आवेदन

Sep 13, 2024 - 20:49
Sep 13, 2024 - 22:37
 0  4.6k
घर बैठे ऑनलाइन प्राप्त कर सकते है खतियान और कागजात, ऐसे करें आवेदन

मुजफ्फरपुर (आरएनआई) जिले में संचालित भू-सर्वेक्षण कार्य तथा इसके कारण खतियान एवं अन्य कागजात प्राप्त करने के लिए लोगों की बढ़ती भीड़ एवं उनकी समस्या को गंभीरता से लेते हुए जिला पदाधिकारी ने लोगों को घर बैठे ही खतियान एवं अन्य कागजात आनलाइन प्राप्त करने की सुगम व्यवस्था की है. अब लोगों को दूर-दराज के ग्रामीण क्षेत्र से चलकर जिला स्थित अभिलेखागार कार्यालय आने की जरूरत नहीं है, बल्कि बांछित खतियान एवं अन्य कागजात की प्राप्ति विहित प्रक्रिया के तहत आनलाइन प्राप्त किया जा सकता है. 

निर्धारित प्रक्रिया निम्नवत है:-
1.     राजस्व एवं भूमि सुधार विभाग के बेवसाइट bhuabhilekh.bihar.gov.in ओपन करें.
2.     बेवसाईट ओपेन होने के उपरान्त पब्लिक लाॅगिन पर क्लीक करें.
   3.    पब्लिक लाॅगिन पर क्लीक करने के उपरान्त न्यू यूजर रजिस्टेशन पर क्लीक करें.
4.    अपना मोबाईल नम्बर दर्ज करें एवं सबमिट करें.
5.    मोबाईल पर प्राप्त ओटीपी अंकित करें.
6.    रजिस्ट्रेशन में दर्ज मोबाईल नम्बर से लाॅगिन कर अपना डीटेल्स जैसे-नाम, पता, ई-मेल आईडी, गाॅव, अंचल, जिला, पोस्ट आफिस एवं पिन कोड आदि की प्रविष्टि कर सबमिट करें.
7.    खतियान एवं अन्य वांछित कागजात हेतु आप्शन का चयन करें तथा डिटेल्स भरें.
8.    बेवसाइट पर निर्धारित शुल्क आनलाइन जमा कर आवेदन कर सकते हैं.

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow