घर-घर कैलेंडर का वितरण करते हुए सपरिवार मतदान करने हेतु किया गया अनुरोध
हरदोई (आरएनआई)आज विकास खण्ड बावन के ग्प्रम पंचायत मूसेपुर के बूथ संख्या 59, प्राथमिक पाठशाला बलहेरा के बूथ संख्या 61, 62, हसनापुर के बूथ संख्या 66 का निरीक्षण किया गया, तथा मतदान जागरूकता पाठशाला का आयोजन किया गया, व मतदाता शपथ दिलायी गयी, तथा ग्राम में कलेण्डर व मोटरसाईकिल, कार के स्टीकर का भी वितरण किया गया। चुनाव पाठशाला में उपस्थित मतदाताओं को मतदान प्रतिशत बढ़ाये विभिन्न प्रकार की जानकारी दी गयी, तथा उपस्थित मतदाताओं द्वारा प्रातः सपरिवार वोट डाले जाने का आश्वासन दिया गया, ग्रामवासी/मतदाताओं द्वारा अवगत कराया गया कि वह शत-प्रतिशत वोट हेतु जागरूक कर रहें है। प्राथमिक पाठशाला तेरिया के बूथ संख्या 74, 75, प्रा०पा० जगदीशपुर के बूथ संख्या 24, प्रा०पा० बिस्कुला के बूथ संख्या 89 का निरीक्षण किया गया तथा दोनों ग्रामों में घर-घर कलेण्डर का वितरण करते हुए सपरिवार मतदान करने हेतु अनुरोध किया गया। उक्त के अतिरिक्त रोस्टर के अनुसार उच्च प्रा०पा० बरसोहिया के बूथ संख्या 208, 209, 210, प्रा० पा० रामपुर जटौली के बूथ संख्या 13, प्रा०पा० मझरेहता के बूथ संख्या 335, 336, 337 में मतदाता शपथ दिलायी गयी, तथा मतदाता जागरूकता रैली निकालकर मतदाताओं को शत-प्रतिशत मतदान हेतु जागरूक किया गया। कार्यक्रम में डॉ० राम प्रकाश, खण्ड विकास अधिकारी बावन, श्री मिथिलेश कुमार, सहायक विकास अधिकारी साख्यिकी, श्री अमरेश पाण्डेय, सचिव, के साथ प्राधानाध्यापक व अन्य शिक्षक/शिक्षिकाऐं/ बी०एल०ओ० एवं ग्राम वासी उपस्थित थे। इस अवसर पर जिलाधिकारी महोदय द्वारा निर्वाचन से सम्बन्धित रचित पंक्तियां भी सबको सुनायी गयीं। हमको है निज देश पे गौरव, हमको है खुद पे अभिमान, अपनी ताकत को पहचान, चलो करें हम सब मतदान।
Follow RNI News Channel on WhatsApp: https://whatsapp.com/channel/0029VaBPp7rK5cD6XB2
What's Your Reaction?