सोशल मीडिया से ज्ञात घटित घटना की जांच उपरांत अनियमितता पाए जाने पर मौके पर ही क्रेशर एवं खदान को किया सील

May 28, 2023 - 19:15
 0  405
सोशल मीडिया से ज्ञात घटित घटना की जांच उपरांत अनियमितता पाए जाने पर मौके पर ही क्रेशर एवं खदान को किया सील

गुना। बीते दिवस 27/05/2023 को सोशल मीडिया से ज्ञात घटित घटना के संबंध में कलेक्टर ने संज्ञान लेकर अधिनस्त अधिकारी द्वारा तुरंत मौका स्‍थल पर जाकर जॉच की गई। जॉच के दौरान पाया गया कि ग्राम पिपरौदाखुर्द के सर्वे नंबर 61 रकबा 4.000 है0 क्षेत्र में श्री सुखपाल सिंह गिल निवासी- भगत सिंह कालोनी गुना को गिट्टी पत्‍थर हेतु उत्‍खनिपटटा स्‍वीकृत होकर संचालित है। प्रारंभिक जॉच के दौरान प्राप्‍त अनियमितताओं के कारण मौका स्‍थल पर लगे क्रेशर एवं खदान को सील किया गया है, अग्रिम जॉच जारी है।

What's Your Reaction?

Like Like 0
Dislike Dislike 0
Love Love 0
Funny Funny 0
Angry Angry 0
Sad Sad 0
Wow Wow 0