घटतोली की शिकायत मिलने पर संबंधित के विरुद्ध कड़ी कार्यवाही की जाएगी;जिलाधिकारी श्री उमेश प्रताप सिंह 

घटतोली की शिकायत मिलने पर संबंधित के विरुद्ध कड़ी कार्यवाही की जाएगी

Aug 7, 2023 - 17:32
Aug 7, 2023 - 18:07
 0  216
घटतोली की शिकायत मिलने पर संबंधित के विरुद्ध कड़ी कार्यवाही की जाएगी;जिलाधिकारी श्री उमेश प्रताप सिंह 

शाहजहांपुर। (आरएनआई) जिलाधिकारी श्री उमेश प्रताप सिंह की अध्यक्षता में जिला पूर्ति कार्यालय से संबंधित आवश्यक वस्तुओं के उठान एवं वितरण के सम्बन्ध में बैठक संपन्न हुई। बैठक के दौरान जिलाधिकारी ने निर्देशित किया कि आवश्यक वस्तुओं का वितरण कार्डधारकों के मध्य समुचित रूप से उचित दर विक्रेताओं के द्वारा किया जाए। किसी भी दशा में कार्डधारकों को निर्धारित मात्रा से कम खाद्यान्न का वितरण न हो यह भी सुनिश्चित किया जाए। उन्होंने कहा कि घटतोली की शिकायत मिलने पर संबंधित के विरुद्ध कड़ी कार्यवाही की जाएगी। जिलाधिकारी ने कहा कि वितरण के समय आपूर्ति विभाग के समस्त अधिकारी एवं कर्मचारी निरन्तर निरीक्षण करते रहें और दोषी विक्रेताओं के विरूद्ध नियमानुसार कार्यवाही सुनिश्चित कराएं। उन्होंने कहा कि वितरण के समय कार्डधारकों से वितरण के सम्बन्ध में व्यापक पूछताछ कर ली जाए, जिससे कि वितरण सुचारू रूप से नियमानुसार कराया जा सके। निरीक्षण के समय ग्रामों में पंचायत घर एवं स्कूल आदि में कार्डधारकों को एकत्र कर उनसे वितरण के सम्बन्ध में पूछताछ की जाए तथा गांवों में बूढ़े, बुजुर्ग, विकलांग, मन्दिर आदि में निवास करने वाले साधू-संतों जो कि राशनकार्ड से वंचित हैं, उनके तत्काल राशनकार्ड बनवाये जाने हेतु ही जिलाधिकारी ने निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि जांच के समय अपात्र राशनकार्डो की भी जांच की जाए और उनको तत्काल निरस्त किया जाए। जिलाधिकारी ने खण्ड विकास अधिकारियों को भी पत्र लिखने हेतु निर्देशित किया जिससे कि वह अपात्र एवं मृतक कार्डधारकों को तुरन्त चिन्हित कर उनके स्थान पर पात्र परिवारों को राशनकार्ड जारी किए जा सके। जिलाधिकारी ने निर्देश दिए कि किसी भी दशा में कोई भी अधिकारी एवं कर्मचारी लापरवाही न बरतें। उन्होंने उप जिलाधिकारी तिलहर को निर्देशित किया कि वह तत्काल 12 उचित दर की दुकानों में प्रस्ताव सम्बन्धी कार्यवाही दस दिवस में संपन्न कराए। जिलाधिकारी ने समस्त उप जिलाधिकारियों को निलम्बित दुकानों के सम्बन्ध में तुरन्त निर्णय लेने हेतु पत्र प्रेषित करने के निर्देश दिए। उन्होंने परिवहन ठेकेदारों को भी निर्देशित किया कि वह उचित दर की दुकानों तक ही खाद्यान्न की आपूर्ति सुनिश्चित करेंगे। जिलाधिकारी ने कहा कि परिवहन ठेकेदारों की किसी प्रकार की लापरवाही को बर्दाश्त नहीं किया जाएगा।

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow