ग्वालियर रेंज डीआईजी अमित कुमार सांघी ने किया गुना जिले का वार्षिक निरीक्षण
कर्मचारी दरबार आयोजित कर पुलिसकर्मियों की समस्याओं का शीघ्र निराकरण हेतु किया आश्वस्त।
गुना (आरएनआई) पुलिस उप महानिरीक्षक (डी.आई.जी.) ग्वालियर रेंज अमित कुमार सांघी द्वारा 26-27 सितंबर 2024 को गुना जिले का वार्षिक निरीक्षण किया गया।
डीआइजी अमित कुमार सांघी गत् दिनांक 26 सितंबर को दोपहर करीब 2.30 बजे ग्वालियर से गुना पुलिस अधीक्षक कार्यालय पहुंचे, जहां पर पुलिस अधीक्षक संजीव कुमार सिंहा द्वारा उनका पुष्पगुच्छ से स्वागत किया।
डीआईजी श्री सांघी द्वारा पुलिस अधीक्षक कार्यालय की समस्त शाखाओं का निरीक्षण किया एवं शाखा प्रभारियों को कार्यक्षमता में वृद्धि तथा गुणात्मक सुधार के लिए आवश्यक दिशा निर्देश भी दिये।
इसके उपरांत उनके द्वारा शाम को जिले के आरोन थाने का औचक निरीक्षण किया, जिसमें थाने के अभिलेखों एवं रखरखाव की समीक्षा की गई एवं इसमें सामने आई त्रुटियों को शीघ्र पूरा करने हेतु थाना प्रभारी को निर्देशित किया।
निर्धारित कार्यक्रम अनुसार आज 27 सितंबर को प्रात: 08 बजे पुलिस परेड मैदान पर परेड की सलामी ली एवं परेड निरीक्षण किया, जिसमें जवानों का टर्नआउट परखा गया जहां कई जवानों के टर्नआउट की सराहना की तो कुछ को समझाईस भी दी । पुलिस बल द्वारा की गई परेड एवं पुलिस बैंड द्वारा दी गई प्रस्तुति की प्रसंशा की गई । पुलिस वाहनों का निरीक्षण कर उनके उचित रखरखाव की प्रसंशा की गई एवं वाहनों के चालकों को उचित इनाम भी दिये गये । इस दौरान पुलिस जवानों की ओर से बलवा ड्रिल का भी अभ्यास किया गया । बाद परेड डीआईजी श्री सांघी द्वारा पुलिस लाईन परिसर में पुलिस अधिकारी/कर्मचारी सम्मेलन (दरबार) का आयोजन किया गया, जिसमें उनके द्वारा अधिकारियों, कर्मचारियों की समस्याओं को गंभीरता से सुनकर समस्याओं का शीघ्र निराकरण हेतु आश्वस्त किया गया एवं इस दौरान डीआईजी श्री सांघी द्वारा पुलिस अधिकारियों/कर्मचारियों से रूबरू होते हुए विभाग को आदर्श पुलिस के रूप में स्थापित करने पर जोर देते हुए अनुशासन को सर्वोच्च आदर्श बनाने के लिए प्रेरित किया एवं शारीरिक व मानसिक रूप से स्वस्थ रहने तथा अपने स्वास्थ्य के प्रति सजग रहने की सलाह दी गई । इसके बाद रक्षित केंद्र कार्यालय का निरीक्षण किया, जिसमें उनके द्वारा कार्यालयीन अभिलेखों की समीक्षा की गई एवं स्टोर शाखा, आर्म्स शाखा, वाहन शाखा, दिशा लर्निंग सेंटर आदि का भ्रमण कर जायजा लिया, जिसमें उचित रखरखाव तथा दिशा लर्निंग सेंटर की व्यवस्थाएं उच्च स्तर की पाई जाने पर उनकी ओर से प्रशंसा जाहिर की । इसके बाद दोपहर में केंट थाने का औचक निरीक्षण कर थाना अभिलेखों की समीक्षा की गई और थाना अभिलेख, जप्त माल आदि के उचित संधारण हेतु आवश्यक दिशा निर्देश दिये ।
निरीक्षण के दौरान पुलिस उप महानिरीक्षक अमित सांघी के साथ पुलिस अधीक्षक संजीव कुमार सिंहा, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक ,डीएसपी मुख्यालय, एसडीओपी गुना, एसडीओपी राघौगढ़, एसडीओपी चांचौड़ा, रक्षित निरीक्षक आदि सहित अन्य अधिकारी/कर्मचारी उपस्थित रहे।
Follow RNI News Channel on WhatsApp: https://whatsapp.com/channel/0029VaBPp7rK5cD6XB2
What's Your Reaction?