ग्वालियर में ग्वालियर शार्ट फिल्म फेस्टिवल (GSFF) का आयोजन 8-9 मार्च को.. भोपाल में हुआ पोस्टर लॉन्च!
![ग्वालियर में ग्वालियर शार्ट फिल्म फेस्टिवल (GSFF) का आयोजन 8-9 मार्च को.. भोपाल में हुआ पोस्टर लॉन्च!](https://www.rni.news/uploads/images/202502/image_870x_67a85c011992b.jpg)
भोपाल (आरएनआई) सतपुड़ा चलचित्र समिति और विश्व संवाद केंद्र, मध्यप्रदेश के संयुक्त तत्वावधान में 8-9 मार्च को ग्वालियर में 'ग्वालियर फ़िल्म फेस्टिवल' का आयोजन किया जा रहा है। फेस्टिवल के पोस्टर का विमोचन 5 फरवरी को भोपाल में किया गया। इस अवसर पर प्रख्यात अभिनेता संजय मेहता, फ़िल्म समीक्षक विनोद नागर, सतपुड़ा चल चित्र समिति के अध्यक्ष लाजपत आहूजा एवं फ़िल्म निर्देशक माही दुबे उपस्थित रहे।
इस अवसर पर श्री आहूजा ने कहा कि यह फ़िल्म फेस्टिवल मध्यप्रदेश का है। इसमें प्रदेश के फिल्मकारों को अवसर मिलेगा। उनकी श्रेष्ठ फिल्मों को पुरस्कृत भी किया जाएगा। उन्होंने यह भी बताया कि फेस्टिवल में फ़िल्म विधा से जुड़े विशेषज्ञ फ़िल्म निर्माण में रुचि रखने वालों से संवाद भी करेंगे। इसके साथ ही अभिनेता संजय मेहता ने कहा कि फिल्मों का विषय समाज को प्रेरणा देनेवाला होना चाहिए।
वहीं, फ़िल्म निर्देशक माही दुबे ने फेस्टिवल की जानकारी साझा करते हुए बताया की भारतीय चित्र साधना भारतीय फिल्मों को भारत बोध की दृष्टि से सम्पन्न देखना चाहता है अनेक फेस्टिवल एवं वर्कशॉप आयोजित करने के बाद अब ग्वालियर में फेस्टिवल होने जा रहा है। ये मध्यप्रदेश का अपना फेस्टिवल है, यहां के कलाकारों को प्रोत्साहित करना, स्थानीय कहानियों पर बनी फिल्मों को आगे बढ़ाना प्रमुख उद्देश्य है।
इन विषयों पर फिल्में आमंत्रित हैं :
ग्वालियर फ़िल्म फेस्टिवल में चार कैटेगरी में फिल्में आमंत्रित हैं- शॉर्ट फिल्म, डॉक्यूमेंट्री, कैंपस फिल्म एवं रील्स कैटेगरी। फेस्टिवल के विषय महिला सशक्तिकरण, पर्यावरण, जनजाति समाज, ग्रामीण विकास, सामाजिक सद्भावना, भारतीय संस्कृति, हमारी धरोहर एवं लोकल सक्सेस स्टोरी पर आधारित है। फिल्म की अवधि भी निर्धारित की गई है, जिसमें शॉर्ट फिल्म 15 मिनट, डॉक्यूमेंट्री अधिकतम 25 मिनट और रील्स के लिए 1 मिनट की हो।
मिलेंगे एक लाख के पुरस्कार:
फ़िल्म फेस्टिवल में विभिन्न श्रेणी में पुरस्कृत श्रेष्ठ फिल्मों को कुल एक लाख रुपये के पुरस्कार प्रदान किये जायेंगे। फिल्मों की प्रविष्टियां भेजने की अंतिम तिथि 28 फरवरी 2025 है। उल्लेखनीय है कि सतपुड़ा चलचित्र समिति भारतीय चित्र साधना से संबद्ध है। भारतीय चित्र साधना 2 वर्षों में एक बार राष्ट्रीय स्तर का फिल्म फेस्टिवल आयोजित करता है। इसी तारतम्य में प्रान्त स्तरीय फ़िल्म फेस्टिवल का आयोजन इस वर्ष ग्वालियर में किया जा रहा है।
Follow RNI News Channel on WhatsApp: https://whatsapp.com/channel/0029VaBPp7rK5cD6X
What's Your Reaction?
![like](https://www.rni.news/assets/img/reactions/like.png)
![dislike](https://www.rni.news/assets/img/reactions/dislike.png)
![love](https://www.rni.news/assets/img/reactions/love.png)
![funny](https://www.rni.news/assets/img/reactions/funny.png)
![angry](https://www.rni.news/assets/img/reactions/angry.png)
![sad](https://www.rni.news/assets/img/reactions/sad.png)
![wow](https://www.rni.news/assets/img/reactions/wow.png)