ग्वालियर जोन पुलिस महानिरीक्षक श्री सक्सेना द्वारा गुना पुलिस कंट्रोल रूम में जिले के पुलिस अधिकारियों की ली वार्षिक अपराध समीक्षा मीटिंग
गुना (आरएनआई) पुलिस महानिरीक्षक ग्वालियर जोन अरविन्द कुमार सक्सेना आज प्रात: ग्वालियर से गुना पुलिस कंट्रोल रूम पहुंचे, जहां पर पुलिस अधीक्षक गुना संजीव कुमार सिंहा, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक मानसिंह ठाकुर एवं अन्य पुलिस अधिकारियों द्वारा पुलिस महानिरीक्षक अरविन्द कुमार सक्सेना का पुष्पगुच्छ से स्वागत किया गया ।
इस दौरान पुलिस महानिरीक्षक अरविन्द कुमार सक्सेना द्वारा भारत सरकार के वृहद अभियान एक पेड़ मां के नाम के तहत सर्वप्रथम पुलिस कंट्रोल रूम परिसर में फलदार वृक्ष बादाम का पौधा लगाया गया । इसके बाद पुलिस कंट्रोल रूम सभागृह में जिले के सभी अनुविभागीय अधिकारियों, थाना/चौकी प्रभारियों की वार्षिक अपराध समीक्षा मीटिंग ली गई ।
इस दौरान पुलिस महानिरीक्षक अरविन्द कुमार सक्सेना द्वारा एक-एक कर बारी-बारी से जिले के सभी थानों की वार्षिक कार्यवाहियों की संबंधित अनुविभागीय अधिकारी, थाना/चौकी प्रभारी से जानकारी प्राप्त कर कार्यवाहियों की समीक्षा की गई।
जिसमें लंबित गंभीर अपराध, महिला संबंधी लंबित अपराध, संपत्ति संबंधित लंबित अपराध, एससी/एसटी एक्ट के लंबित अपराध, लंबित चालान, लंबित एफआर/ईआर, भादवि के अन्य लंबित अपराध, लघु अधिनियम, प्रतिबंधात्मक कार्यवाही, न्यायालय में लंबित चिन्हित प्रकरण, गुम बालक/बालिकाओं के लंबित अपराध, खनिज माफिया, राशन माफिया, अवैध शराब, अवैध मादक पदार्थ, सीएम हेल्पलाइन की लंबित शिकायतों, चिटफंड कंपनियों के विरुद्ध कार्यवाही आदि की समीक्षा कर कार्यवाही हेतु
निम्नानुसार निर्देश दिये गये हैं :-
1. हाल ही में लागू नवीन आपराधिक अधिनियम का अच्छे से अध्यन कर कार्यवाही करें ।
2. गंभीर अपराध जैसे हत्या, हत्या का प्रयास, दहेज हत्या आदि मामलों में आरोपियों को अविलंब गिरफ्तार किया जावे ।
3. संपत्ति संबंधी अपराधों में सघन कार्यवाही कर अधिक से अधिक माल रिकवरी करें ।
4. अवैध गौवंश परिवहन की जानकारी मिलने पर तत्काल कार्यवाही की जावे ।
5. कोई आदतन अपराधी है और वर्तमान में जमानत पर होकर अपराधों में संलिप्त है ऐसे लोगों की जमानत निरस्त कराने की कार्यवाही की जावे ।
6. महिला एवं बाल अपराधों में अविलंब कार्यवाही करें ।
7. धारा 173(8) जाफौ. के प्रकरणों में फरार आरोपियों को गिरफ्तार कर प्रकरणों का निराकरण किया जावे ।
8. शहर/देहात के ऐसे स्थान जहां पर सीसीटीव्ही कैमरा उपलब्ध नही है एवं इन पर ज्यादा भीडभाड की स्थिति बनी होती है उन स्थानों को चिन्हित कर सीसीटीव्ही कैमरा लगवाये जाने की कार्यवाही की जावे ।
9. सीएम हेल्पलाईन की शिकायतों का समय सीमा में निराकरण किया जावे ।
10. एससी/एसटी एक्ट के लंबित अपराधों व लंबित राहत प्रकरणों का त्वरित निराकरण करें ।
11. आगामी त्यौहारों को शांतिपूर्ण संपन्न कराने शांति समिति की बैठकें आयोजित करें एवं प्रयास करें कि त्यौहारों के दौरान कहीं पर भी किसी प्रकार की कोई कानून व्यवस्था की स्थिति न बनने पावे ।
12. कानून व्यवस्था को प्रभावित करने वाले आसामाजिक व आपराधिक तत्वों पर सतत निगरानी रखें और ऐसे लोगों को चिन्हित कर उनके विरूद्व प्रतिबंधात्मक कार्यवाही की जावे ।
इस अवसर पर पुलिस अधीक्षक गुना संजीव कुमार सिंहा द्वारा नक्सल प्रभावित क्षेत्रों में वर्ष 2003 से वर्ष 2005 तक एसडीओपी मण्डला एवं वर्ष 2023-24 में पुलिस अधीक्षक जिला डिण्डोरी के रुप में सेवा के लिए म.प्र. शासन द्वारा उन्हें प्रदाय किए गए “राज्य दुर्गम सेवा पदक” को आईजी अरविन्द कुमार सक्सेना द्वारा पुलिस अधीक्षक श्री संजीव कुमार सिंहा को भेंट किया गया ।
मीटिंग में गुना पुलिस अधीक्षक संजीव कुमार सिंहा, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री मान सिंह ठाकुर, एसडीओपी गुना विवेक अष्ठाना, डीएसपी महिला प्रकोष्ठ युवराज सिंह चौहान, एसडीओपी राघौगढ़ श्रीमति दीपा डोडवे, एसडीओपी चांचौडा श्रीमति दिव्या सिंह राजावत, डीएसपी मुख्यालय भरत नोटिया, डीएसपी अजाक शैलेन्द्र गोविल आदि पुलिस के वरिष्ठ अधिकारियों सहित जिले के सभी थाना/चौकी प्रभारीगण उपस्थित रहे।
Follow RNI News Channel on WhatsApp: https://whatsapp.com/channel/0029VaBPp7rK5cD6XB2
What's Your Reaction?