ग्वालियर चंबल संभाग में ब्राह्मण समुदाय में आक्रोश कांग्रेस के प्रति लामबंद हुए
ग्वालियर, (आरएनआई) ग्वालियर चंबल संभाग में जौरा, सबलगढ़,भिँड, अटेर,मेहगांव,लहार, ग्वालियर दक्षिण, पोहरी, शिवपुरी,पिछोर व गुना विधानसभा क्षेत्रों मे ब्राह्मण बहुल्य होने के साथ इन क्षेत्रों में ब्राह्मण वोट बैंक निर्णायक भूमिका अदा करता है परंतु कांग्रेस के ब्राह्मण समुदायों के नेताओं के मुताबिक इस बार कांग्रेस ने मध्य प्रदेश ही नहीं ग्वालियर चंबल चुनाव में जाति विशेष के कारण ब्राह्मण समाज से सौतेला व्यवहार किया है नाम ना छापने की शर्त पर संगीन समाचार के प्रतिनिधि से चर्चा करते हुए कुछ नेताओं ने बताया की शिवपुरी जिले से किसी भी ब्राह्मण को प्रत्याशी नहीं बनाया गया भिंड के अटेर क्षेत्र से गोविंद सिंह के विरोध के बावजूद भी स्वर्गीय पूर्व मंत्री सत्यदेव कटारे के पुत्र हेमंत कटारे को प्रत्याशी बनाया गया है इसी प्रकार वर्तमान विधायक प्रवीण पाठक के जौरा से पँकज उपाध्याय व दतिया से भाजपा प्रत्याशी की सुनिश्चित जीत के लिए दल बदलू अवधेश नायक अलावा किसी को भी ग्वालियर चंबल अंचल से प्रत्याशी नहीं बनाया गया। पार्टी सूत्रो अनुसार पोहरी, शिवपुरी ,
भिंड मेहगांव लहार ,दतिया विधानसभा क्षेत्र से ब्राह्मण समाज के कांग्रेस विधायक निर्वाचित होते रहे हैं परंतु जाति विशेष के दबाव में इन क्षेत्रों से किसी भी ब्राह्मण को प्रत्याशी नहीं बनाया गया इसी प्रकार कांग्रेस नेतृत्व में मध्य प्रदेश में भी ब्राह्मण समाज के साथ सौतेला व्यवहार किया है परंतु अनुशासन के कारण ब्राह्मण समाज के नेता मुंह बंद कर मतदान के दौरान अपने आक्रोश को प्रकट कर कांग्रेस के खिलाफ मतदान करने के अलावा कांग्रेस से कुछ बाकी ब्राह्मण समाज के नेता बहुजन समाज पार्टी के हाथी पर सवार होकर कांग्रेस को नुकसान पहुंचा सकते हैं। सबलगढ़ विधानसभा क्षेत्र से कांग्रेस के एक प्रमुख प्रबल दावेदार हिंदी टिकट वितरण के दौरान कांग्रेस के साथ सौतेली पान के व्यवहार के कारण नाराजगी व्यक्त करते हुए कांग्रेस अध्यक्ष के अलावा सोनिया गांधी प्रियंका गांधी राहुल गांधी तथा कमलनाथ से निवेदन किया है कि मध्य प्रदेश में ब्राह्मण समाज की नाराजगी को दूर करने के लिए कांग्रेस नेतृत्व प्रत्याशी चयन के मामले पर पुनर्विचार करें।
एक अन्य जानकारी के मुताबिक ग्वालियर चंबल संभाग के प्रमुख ब्राह्मण नेताओं की एक आवश्यक बैठक जल्दी आहूत कर समाज के साथ ब्राह्मण समाज का सौतेला व्यवहार के कारण बदले हुए हालात में राजनीतिक रूप से अगला कदम उठाने के लिए विचार किया जायेगा। एक अन्य जानकारी के मुताबिक ग्वालियर विधानसभा क्षेत्र से उपचुनाव लड़ दूसरे नंबर पर कांग्रेस प्रत्याशी रहे सुनील शर्मा जो इस क्षेत्र में सक्रिय है का टिकट काटकर कांग्रेस प्रत्याशी के रूप में संत कृपाल सिंह को प्रत्याशी बनाए जाने के सँकेत हैँ।
Follow the RNI News channel on WhatsApp: https://whatsapp.com/channel/0029VaBPp7rK5cD6XB2Xp81Z
What's Your Reaction?