ग्राहक पञ्चायत ने मिलावट के विरुद्ध लगाया जागरुकता शिविर

Oct 25, 2024 - 18:40
Oct 25, 2024 - 18:40
 0  243
ग्राहक पञ्चायत ने मिलावट के विरुद्ध लगाया जागरुकता शिविर

गुना (आरएनआई) अखिल भारतीय ग्राहक पञ्चायत की गुना इकाई ने दीपावली पर्व को दृष्टिगत रखते हुए मिलावट से बचने के लिए जागरुकता शिविर का का आयोजन स्थानीय शास्त्री पार्क के मुख्य द्वार पर आयोजित किया। इस शिविर में खाद्य सुरक्षा अधिकारी लखनलाल ने वहां उपस्थित ग्राहक पञ्चायत के कार्यकर्ताओं और आमजन को खाद्य पदार्थों में मिलावट की पहचान करने के घरेलू और सामान्य तरीकों के बारे में बताया। उन्होंने दूध, घी, पनीर, मिठाइयों पर लगने वाले वर्क और मसालों में किस प्रकार की मिलावट होती है और उसका किस प्रकार आसानी से पता लगाया जा सकता है इस सम्बन्ध में विस्तार से जानकारी दी। शिविर स्थल से गुजरने वाले राहगीरों ने भी इस जानकारी का भरपूर लाभ उठाया। इस अवसर पर ग्राहक पञ्चायत के क्षेत्र संगठन मंत्री अलंकार वशिष्ठ, जिलाध्यक्ष रामकृष्ण रघुवंशी, जिला सचिव विट्ठल अहिरवार, जिला सहसचिव राजीव सोनी, जिला कोषाध्यक्ष अशोक शर्मा, जिला महिला जागरण प्रमुख श्रीमती नीरू शर्मा, जिला कार्यकारिणी सदस्य प्रदीप तलवार, नगर अध्यक्ष राहुल जैन, नगर सचिव दामोदर व्यास आदि उपस्थित थे।

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow